मुख्य समाचारविदर्भ

दो भांजों के साथ मामा की जलाशय में डुबने से मौत

धानोरा गांव में शोक लहर, आज सुबह बरामद हुई लाशें

  • हत्ती पाउल जलाशय की घटना

बुलढाणा/प्रतिनिधि दि.१८ – जिले के जलगांव जामोद तहसील के धानोरा महासिध्द स्थित लघु प्रकल्प में (हत्ती पाउल जलाशय) मामा व दो भांजे की जलाशय में डुबने से मृत्यु हो जाने की घटना आज मंगलवार 18 मई को सुबह 7 बजे के दौरान प्रकाश में आयी. जिससे सतपुडा पर्वत को लगकर रहने वाले तीर्थक्षेत्र धानोरा महासिध्द गांव पर शोक लहर व्याप्त है.
17 मई को दोपहर 3.30 बजे के दौरान पुणे में जॉब करने वाला विनायक गाडगे (27) फिलहाल लॉकडाउन के कारण धानोरा में घर आया था. उसके साथ उसके चाचा का बेटा तेजश गाडगे (18) भी था. उनके मामा नामदेव वानखडे (43) यह मलकापुर तहसील के दाताला से अपनी बहन को विवाह समारोह के लिए ले जाने धानोरा में आये थे. मामा व भांजे यह तीनों धानोरा लघु प्रकल्प परिसर में घुमने गए थे. गर्मी के दिन रहने से वे वहां पानी में तैरने के लिए उतरे थे. यह तीनों देर रात तक घर न लौटने से रिश्तेदारों ने उनकी तलाश आरंभ की. इसके बाद गांव के पुलिस पटेल ने घटना की जानकारी संबंधित पुलिस थाने को दी. धरण परिसर में तलाश शुरु रहते समय उनके कपडे व मोबाइल पानी के किनारे पर पाये गए, लेकिन तब तक रात हो जाने से अंधेरे में मृतकों का पता नहीं चल पाया. आज सुबह फिर तलाश आरंभ की तब पानी में लाशें तैरती निदर्शन में आयी. इसके बाद तैरने वाले लोगों की मदत से उन्हें बाहर निकाला गया. इस घटना से गांव में शोक लहर व्याप्त है.

Back to top button