अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

मामा का बेटा ही निकला ठगबाज

फुफेरी बहन के साथ की 2.41 करोड रुपयों की जालसाजी

नागपुर /दि.31- अपनी मां की तबियत ठीक नहीं रहने के चलते एक महिला ने उसकी देखरेख के लिए अपने ममेरी भाई को अपने पास बुला लिया था. जिसने बुआ की देखरेख करते हुए उसके परिजनों का विश्वास संपादीत कर अपनी फुफेरी बहन के साथ 2 करोड 41 लाख रुपयों की जालसाजी कर डाली. यह मामला जरिपटका की हिमू कालोनी में उजागर हुआ. पुलिस ने अनिता अशोक मोरयानी (35) की शिकायत पर उसके ममेरे भाई तन्मय नरेश दुधानी (31, भोपाल) के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
शिकायत के मुताबिक जरिपटका की हेमू कालोनी में रहने वाली अनिता मोरयानी की मां की तबियत वर्ष 2019 में काफी खराब हो गई थी. ऐसे में अनिता ने भोपाल में रहने वाले अपने ममेरे भाई तन्मय दुधानी को भोपाल से नागपुर बुला लिया और नागपुर आने के बाद अपनी बुआ की देखरेख करने के साथ ही तन्मय दुधानी ने बुआ के घर में रहते हुए परिवार के आर्थिक व्यवहारों को भी देखना शुरु किया. इसी दौरान अनिता मोरयानी की मां का निधन हो गया. तब तक तन्मय दुधानी परिवार का विश्वास अर्जित कर चुका था. ऐसे में अनिता मोरयानी ने अपना पूरा आर्थिक व्यवहार तन्मय दुधानी के जिम्मे सौंप दिया. इस बात का फायदा उठाते हुए तन्मय दुधानी ने अनिता के पिता द्बारा जमा की गई पूरी रकम अपने नाम पर एक्सीस बैंक में खाता खोलकर वहां जमा करा दी. साथ ही अनिता तथा उसकी मां व बहन के पुश्तैनी आभूषणों को अपने लॉकर में रख दिया. इसके अलावा अनिता के फर्जी हस्ताक्षर करते हुए उसकी बैंक एफडी पर कर्ज भी उठा लिया. यह बात ध्यान में आते ही अनिता मोरयानी ने अपने ममेरे भाई तन्मय दुधानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

Related Articles

Back to top button