अमरावतीमुख्य समाचार

अपनी भलाई और सुरक्षा को समझें सभी

पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे का आह्वान

  • लॉकडाऊन में प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील

अमरावती प्रतिनिधि/ दि. 23 – इस समय कोरोना के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने सभी लोगों की भलाई और सुरक्षा के लिए ही दोबारा लॉकडाऊन लगाया है. ऐसे में अपनी भलाई और सुरक्षा को समझते हुए सभी लोगों ने प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए प्रशासन की ओर से जारी दिशा निर्देशों व नियमों का पालन करना चाहिए. इस आशय का आह्वान पूर्व जिला पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे द्वारा किया गया है.
पूर्व पालकमंत्री पोटे ने कहा कि किसी भी सरकार और प्रशासन की मानसिकता लॉकडाऊन लगाने की नहीं होती, क्योंकि इससे सरकारी राजस्व का बड़े पैमाने पर नुकसान होता है. साथ ही इन दिनों सरकारी तिजोरी से बड़े पैमाने पर कोरोना के इलाज में पैसा खर्च करना पड़ रहा है. ऐसे में सरकारी तिजोरी पर दोहरा बोझ पड़ रहा है. लेकिन कोविड संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनजर प्रशासन और सरकार के पास दोबारा लॉकडाऊन लगाने के अलावा और कोई पर्याय भी नहीं है. अन्यथा सभी लोगों के स्वास्थ्य खतरे में पड़ सकता है. ऐसे में सभी लोगों ने बिनावजह की बातों पर ध्यान देने की बजाय इस लॉकडाऊन को बेहद गंभीरता से लेना चाहिए. साथ ही यह भी मानना चाहिए कि यह लॉकडाऊन उनकी अपनी भलाई और सुरक्षा के लिए है. यह मानकर ही सभी लोगों ने लॉकडाऊन व कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करना चाहिए. पूर्व पालकमंत्री पोटे ने विगत 11 माह से राजस्व प्रशासन, पुलिस विभाग तथा स्वास्थ्य महकमे द्वारा किये जा रहे कामों का उल्लेख करते हुए कहा है कि इन 11 माह के दौरान सभी लोग कोरोना महामारी का सामना करने में दिन रात जुटे रहे. साथ ही सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका कोविड अस्पतालों में काम करनेवाले डॉक्टरों व मेडीकल स्टाफ के लोगों की रही. हम सभी ने इन लोगों के हौसले और कामों की इज्जत करनी चाहिए. साथ ही प्रयास करना चाहिए कि अब कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से घटे व धीरे धीरे यह संक्रमण खत्म हो जाये. लॉकडाऊन काल के दौरान पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई का समर्थन करते हुए पोटे ने कहा कि पुलिस किसी के घर में घुसकर तो कार्रवाई नहीं कर रही. लेकिन अगर कोई व्यक्ति लॉकडाऊन के दौरान बिना वजह सड़कों पर घूमेगा, तो पुलिस निश्चित तौर पर कार्रवाई करेगी. इस पर किसी तरह का आक्षेप नहीं उठाया जा सकता. उन्होंने सभी से आह्वान किया है कि हर कोई मास्क, सैनिटायजर व सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का पालन करे. साथ ही लॉकडाऊन को पूरी तरह से सफल बनाए, ताकि कोरोना संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.

Related Articles

Back to top button