रापनि कर्मियों ने शुरू किया बेमुदत अनशन
प्रलंबित मांगों के लिए पकडी आंदोलन की राह
* सभी बस स्थानकों पर छाया रहा सन्नाटा
* किसी भी डिपो से एक भी बस नहीं चली
अमरावती/दि.28- अपने विभिन्न प्रलंबित मांगों को लेकर राज्य परिवहन निगम के कर्मचारियों द्वारा आज से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया गया है. रापनि कर्मचारियों द्वारा शुरू किये गये इस आंदोलन के चलते अमरावती जिले के सभी बस स्थानकों पर पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा और किसी भी बस स्थानक से आज एक भी बस नहीं छूटी. ऐसे में ऐन दिपावली पर्व से पहले यात्रियों को काफी तकलीफों का सामना करना पडा.
रापनि कर्मचारियों की संयुक्त कृति समिती द्वारा कहा गया है कि, रापनि प्रशासन सहित राज्य सरकार द्वारा रापनि कर्मचारियों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है और कामगार करार के अनुसार रापनि कर्मचारियों को समय पर आर्थिक लाभ नहीं मिल रहे. साथ ही जहां एक ओर अन्य सरकारी कर्मचारियों को नवंबर 2021 से 28 फीसद महंगाई भत्त्ता दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर रापनि कर्मचारियों को केवल 12 फीसद महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. इसके अलावा मान्य करने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा वार्षिक वेतन वृध्दि का दर और घर किराया भत्ता नहीं दिया जा रहा. वहीं अन्य सरकारी कर्मचारियों को उत्सव अग्रीम राशि के रूप में 12 हजार 500 रूपये दिये जाते है. किंतु विगत दो वर्षों से रापनि कर्मचारियों को आर्थिक दिक्कतें बताकर इसमें कोई वृध्दि नहीं की गई. ऐसी तमाम बातों के चलते आर्थिक दिक्कतों में फंसकर रापनि के 26 कर्मचारियों द्वारा आत्महत्या कर ली गई है. वहीें कोविड काल के दौरान रापनि कर्मचारियों ने अपने प्राणों की परवाह किये बिना दिन-रात यात्रियों की सेवा की. जिसमें कोविड संक्रमण की वजह से 306 कर्मचारियों की जान गई. किंतु इतने कठीन हालात में काम करने के बावजूद भी रापनि कर्मचारियों को उनके अधिकार वाले देयक नहीं मिल रहे है. जिसके चलते रापनि कर्मचारियों द्वारा आमरण अनशन करने का निर्णय लिया गया है.
इस अनशन में महाराष्ट्र एसटी कामगार संगठन के असलम खान व मोहित देशमुख, महाराष्ट्र एसटी कामगार सेना के शक्ति चव्हाण व जयदीप घोडे, महाराष्ट्र एसटी कर्मचारी कांग्रेस के प्रवीण चरपे व जयंत मुले, महाराष्ट्र मोटर कामगार संघ के शशिकांत खरबडे व गणेश तायडे, कास्ट्राईब राप कर्मचारी संगठन के पंकज डोंगरे व राजेंद्र माहोरे, महाराष्ट्र नवनिर्माण राज्य परिवहन कामगार सेना के अनिल मोहनकर व रूपराव इंगोले सहित अनेकों कर्मचारियों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है.
शहर भाजपा ने दिया समर्थन
अमरावती आगार के रापनि कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे इस अनशन को भाजपा की शहर ईकाई द्वारा समर्थन दिया गया है. जिसके तहत भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर ने रापनि के विभागीय कार्यालय के सामने स्थित अनशन स्थल को भेट दी. साथ ही रापनि कर्मचारियों पर राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे अन्याय का निषेध किया.