अमरावतीमुख्य समाचार

बेरोजगार अभियंता धमके निर्माण कार्यालय पर

33 फीसद काम आरक्षित रखने की उठाई मांग

अमरावती /दि.30- महाराष्ट्र इंजिनिअर एसोसिएशन से संलग्नित सुशिक्षित बेरोजगार अभियंता ठेकेदार एसोसिएशन की स्थानीय शाला द्बारा कल मंगलवार 29 अगस्त को सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के अचलपुर उपविभाग के कार्यकारी अभियंता कार्यालय पर दस्तक दी गई. साथ ही कार्यकारी अभियंता को निवेदन सौंपते हुए सरकारी निर्णयानुसार विविध विकास कामों में से 33 फीसद काम सुशिक्षित बेरोजगार अभियंता ठेकेदारों के लिए आरक्षित रखे जाने की मांग की गई. साथ ही इस हेतु एक स्वतंत्र कक्ष उपलब्ध कराने का आग्रह भी किया गया.
इस अवसर पर संगठन के तहसील समन्वयक विशाल खडसे सहित पीयूष बिजागरे, मो. इमरान मो. फैजल, प्रदीप खडसे, कार्तिक गौर, शुभम गोडबोले, सर्वेश कडू, निशीकांत खरड, शंतनु शेलके, अभिजीत देशमुख, हेमंत ढोरे, मयूर राउत, अभिषेक शेलके, तुषार कलमकर, नीतिन धुले, प्रतिक गोखले, प्रशांत कलमकर, स्वप्निल नाडगे, फजीम अली, अमोल पाटिल, अमित तट्टे, विवेक लष्करी, अक्षय मोरे, राज जयस्वाल व प्रतिक गवई आदि बेरोजगार अभियंता उपस्थित थे.

Back to top button