* पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि.6 – आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बावजूद देश में बेराजगारी की समस्या जस की तस बनी हुई है और आज देश में 35 करोड से अधिक पढे-लिखे युवा बेरोजगारी की चपेट में है. जिसके लिए पूरी तरह से कांग्रेस व भाजपा के नेतृत्व वाली अलग-अलग समय पर सत्ता में रह चुकी केंद्र सरकारों की नीतियां जिम्मेदार है. लेकिन इसके बावजूद इस राष्ट्रीय समस्या पर देश की मीडिया द्बारा कोई चर्चा नहीं की जा रही. साथ ही सांसदों व विधायकों द्बारा भी इसे लेकर आवाज नहीं उठाई जा रही. जिसके चलते भारतीय बेरोजगार मोर्चा द्बारा देश भर में बेरोजगारों की संसद नामक उपक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत आगामी शनिवार 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे शाम 5 बजे तक शेगांव नाका स्थित अभियंता भवन में बेरोजगारों की संसद का आयोजन होगा, ऐसी जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकंट कम्पाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में भारतीय बेरोजगार मोर्चा द्बारा बुलाई गई पत्रवार्ता में बताया गया है कि, 8 अप्रैल को अमरावती में आयोजित बेरोजगारों की संसद का उद्घाटन यूनिक अकादमी के संचालक प्रा. अमोल पाटील करेंगे और भारतीय बेरोजगार मोर्चा के राष्ट्रीय प्रचारक डॉ. विलास खरात की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी सिद्धांत मोर्य, राष्ट्रीय संयोजक विक्की बेलखोडे सहित प्रा. गार्गेय आवारे, प्रा. गजानन कोरे, इंजि. सागर भस्मे, प्रा. दीपक धुरंदर, डॉ. गौरव गवई, राजेंद्र इंगले, डॉ. सुधीर कोहचाले, गजानन उल्हे, कैलास चव्हाण, प्रा. अजय वानखडे, प्रा. चेतन इंगोले, ज्योति मोरे, रवि रामटेके, डॉ. नरेंद्र वानखडे, ज्ञानेश्वर बावने, प्रशांत भगत, विशाल मेश्राम, सुनील सवई, अनूपकुमार, नीलेश मेश्राम, डॉ. स्नेहल उके, स्वप्निल घाटोले बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे. साथ ही प्रमुख वक्ता के तौर पर नीलेश सोनटक्के, प्रा. विवेक कडू, गजानन दंडाले, उमेश कांबले, करण तंतरपाले, अभिषेक मुंढरे, सागर मोरे, आशीष मडावी, विशाल खराते व शिवाजी चंद्रवंशी द्बारा सभी उपस्थितों का मार्गदर्शन किया जाएगा. इस कार्यक्रम मेें अमरावती शहर व जिले सहित समूचे संभाग के हजारों बेरोजगार युवा शामिल होंगे. ऐसा भी इस पत्रवार्ता में बताया गया.
इस पत्रवार्ता में राष्ट्रीय बेरोजगार मोर्चा के अमित लांजेवार, प्रवीण सवाई, सतीश तायडे, सुषमा कांबले व आदित्य हेरोले उपस्थित थे.