यवतमाल /दि.28- राज्य में मराठा आंदोलन तीव्र रहते मराठा बहुल उमरखेड तहसील में अज्ञात युवकों ने राज्य परिवहन विभाग की बस पेट्रोल डालकर जलाने से खलबली मच गई. यह घटना शुक्रवार रात 11 बजे के दौरान उमरखेड तहसील के बोझे गांव के निकट पैनगंगा पुल पर घटी. बस में सवार 73 यात्री सकुशल है.
नांदेड डिपो की नांदेड-नागपुर बस रात 11 बजे पैनगंगा पुल के पास पहुंचते ही पीछे से पहुंची एक मोटर साइकिल सवार ने इस बस को रोका. उसके पीछे 5 से 6 लोग और भी पहुंच गए. इन सभी युवकों ने बस में सवार सभी यात्रियों को नीचे उतारा. पश्चात इन युवकों ने पेट्रोल छिडककर बस को आग लगा दी. इस घटना में एमएच 20/जीसी-3189 क्रमांक की एसटी बस का 32 लाख रुपए का नुकसान हो गया. बस जलाने वाले कौन थे. उन्होंने यह कृत्य क्यों किया. इस बाबत उमरखेड पुलिस जांच कर रही है. इस बस पर चालक बीडी नाइकवाडे तथा वाहक एस. एन. वाघमारे थे. घटनास्थल पर यवतमाल और नांदेड एसटी विभाग नियंत्रक समेत पुलिस ने भेंट दी. इस प्रकरण में अब तक किसी भी आरोपी की शिनाख्त नहीं हो पायी है. यह घटना मराठा आंदोलन को लेकर भी अथवा अन्य कोई कारण है. इस बाबत पुलिस जांच कर रही है.