अमरावतीमुख्य समाचार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कल जिला दौरे पर

अमरावती/दि.10- केंद्रीय भूतल परिवहन व महामार्ग मंंत्री नितिन गडकरी कल रविवार 11 जून को अमरावती जिले के दौरे पर आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गडकरी का कल सुबह 9.20 बजे नागपुर से दर्यापुर के हैलिपेड पर आगमन होगा. जहां से सुबह 9.30 बजे वे दर्यापुर तहसील के बोराला गांव की ओर रवाना होंगे और सुबह 9.45 बजे बोराला गांव पहुंचकर सलाइन ट्रैक पायलट प्रोजेक्ट का मुआयना करेंगे. इसके पश्चात वे सुबह 10.15 बजे बोराला से दर्यापुर के लिए रवाना होंगे और सुबह 10.30 बजे दर्यापुर के हैलिपेड पर पहुंचकर हेलिकॉफ्टर के जरिए खामगांव के लिए रवाना होंगे.

Back to top button