अमरावतीमुख्य समाचार

संपादक अनिल अग्रवाल के जन्मदिवस पर जिला मराठी पत्रकार संघ का अनूठा उपक्रम

पत्रकारों के मेधावी पाल्यों का किया गया शानदार व स्नेहील सत्कार

* गणमान्यों के हाथों उपलब्धि प्राप्त पत्रकार भी हुए सम्मानित
अमरावती /दि.4- पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा सबसे पुराने मराठी दैनिक मातृभूमि के संपादक तथा जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के जन्मदिवस का औचित्य साधते हुए जिला मराठी पत्रकार संघ द्वारा एक बेहद अनूठा उपक्रम आयोजित किया गया. जिसमें स्थानीय मीडिया में कार्यरत पत्रकारों के मेधावी पाल्यों का सत्कार करने के साथ ही पत्रकारिता में विविध उपलब्धियां हासिल करने वाले पत्रकारों का गणमान्यों के हाथों समारोहपूर्वक सत्कार कराया गया.
स्थानीय वॉलकट कम्पॉऊंड परिसर स्थित जिला मराठी पत्रकार संघ के मराठी पत्रकार भवन में बीती शाम इस कार्यक्रम का आयोजन शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी की अध्यक्षता के तहत किया गया था. इस अवसर पर सत्कारमूर्ति के रुप में संपादक अनिल अग्रवाल के साथ ही प्रमुख अतिथी के रुप में पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता, बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा, दैनिक हिंदुस्थान के संपादक विलास मराठे मंचासीन थे. कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन कर व मां सरस्वती तथा दर्पण अखबार के संस्थापक बालशास्त्री जांभेकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर की गयी.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक जिला मराठी संघ के उपाध्यक्ष चंदु सोजोतिया ने किया. संचालन प्रफुल्ल घवले ने किया व आभार संजय बनारसे ने माना. कार्यक्रम में दैनिक हिंदुस्तान के उल्हास मराठे, युवक कॉग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज मोरे, राहुल येवले, गुड्डु धर्माले, पूर्व सभापति धामनगांव रेल्वे सचिन पाटील, राहुल मोहोड, रवि चिंचमलातपुरे, संजय आठवले, विक्रम ढोेके, धम्मा मोहोड, मनोहर बारिसे, उल्साह मराठे, एसोसिएशन उर्दू एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष आसीफ हुसैन, फ्रेंड्स वेलफेयर सोसायटी के संचालक तनवीर आलम, युटीए के गाजी जहेरोश, बाबा राऊत, जुगल किशोर कासट, वरिष्ठ पत्रकार दयालनाथ मिश्रा, रुग्ण सेवक मो. जाकिर, वृक्षभ सोनी, जीवन धाडसे, जुबैर हुसैन, सतीश राजपुरिया, पुर्व उपमहापौर कुसुम साहु, अंकेश साहु, भरत चिरानिया, अनिल श्रावंगी, विनोद ठाकरे, विनोद अग्रवाल, अरुण तिवारी, भाजपा अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो. एजाज, शिवसेना के अरुण पडोेले, प्रवीण विधाते, सुधीर केने, अशोक जोशी, नयन मोंढे, सुर्यवंशी मामा, यशपाल वरठे, उज्जवल भालेकर, विजय ओढे, अशोक धोका, अतुल राजपूत, पंकज मानतकर, तुषार चव्हाण, इंडस्ट्रीज फेंडरेशन अकोला के उपाध्यक्ष मनोज खंडेलवाल, इंडस्ट्रीज फेंडरेशन अकोला के उपाध्यक्ष व्दारका चांडक, अकोला के प्रसिध्द उद्योजक दर्शन रावन, अमोल चवणे, मंगेश वानखडे, शशिकांत निचत, रविन्द्र औतकर, मो. सादिक, विक्रांत खेडकर, धनराज खर्चान, दिनेश खेडकर, मनपा के सहआयुक्त भूषण पुसतकर, प्रमोद मोहोड, जिला मराठी पत्रकार संघ अध्यक्ष मोर्शी गोपाल डहाके, सचिव राहुल मंगले, जितेन्द्र फुटाणे,रुपेश वालके, संतोष शेंडे, मनोज मानकर, विद्यापीठ के पीआरओ विलास नांदुरकर, प्रा. वैशाली नांदुरकर, जानवी मानतकर, लोचन धाडसे, अंबिका पाठक, स्वराज माहुरे, रोहित खाडे, शंकर जयस्वाल, हेमंत पाठक दर्यापुर, दिलीप पवार येवदा, नारायण भारती, किशोर पाटील कनसे, अश्विनी दहाट, विमला अकोडे, वैशाली साबले, धनंजय साबले, राज इंगले, नरेन्द्र जावरे, विनोद अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, अनुराधा तांबेकर, धनंजय साबले, सुधीर भारती, लोबास गडेकर, नितेश राऊत, मो. शफीक बडनेरा, शारदा तायडे, सीता ठाकरे, चंद्रकांत भड, प्रदीप बहुरुपी, अक्षय नागापुरे, रविन्द्र ठाकरे, बबलु दोडके, दिलीप सदार, छाया कालमेघ, हर्षल भोपले, चंद्रप्रकाश दुबे, मनीष अग्रवाल, प्रशांत वैद्य, अनिल चिं. अग्रवाल, अनिल शां. अग्रवाल (परतवाडा), पूर्व सभापति मनपा मिलिंद बांबल, प्रेम कारगावकर, नितीन चांडक, कैलाश लढढा, राजु भेले, प्रविण शेगोकार, नंदकिशोर इंगले, सुनिल खंडारे, सुनिल तायडे, गणेश शिंगनपुरे, अरुण शिंदे, भोजराज भगवे, ओम मोरे, आकाश वरघट, मिलिंद कडु, चांदुर रेल्वे से बंडु आठवले, प्रवीण शिरमारे, राजेस सराफी, मंगेश बोबडे, प्रा. सुधीर तायडे, अभिजीत तिवारी, मनोज गवई, पप्पू कोटेजा, अब्दुल जानी, तौसीफ खान बडनेरा, चांदुर बाजार से रविन्द्र परुलकर, शशिकांत निचत, करण खंडारे, माजीद इकबाल, विजय गायकवाड, वैभव बावरेकर, राजेश राजपुत, पवन श्रीवास्तव, दिपक खताडे, एड.दीप मिश्रा, विनोद गुहे, अंकलेश गुरबानी, राहुल देशमुख, प्रज्जवल जवंजाल, दिलीप जवंजाल, जयंत सोनोने, प्रणव अग्रवाल, ऋषी अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजुद थे.
आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रफुल्ल घवले, सुधीर भारती, अनुप गाडगे, अरुण जोशी, डॉ. लोभास घडेकर, मंगेश तायडे, चंदू सोजोतिया, संजय बनारसे, अरुण तिवारी ने अथक प्रयास किए.

* सीपी रेड्डी ने सराहा संपादक अनिल अग्रवाल व पत्रकार संघ के कामों को
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने संपादक अनिल अग्रवाल को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने के साथ ही उनके नेतृत्व में जिला मराठी पत्रकार संघ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की. साथ ही कहा कि, पत्रकारों का कार्य बहुत ही परिश्रम वाला है. वे कठिन परिश्रम कर खबरों को आम जन तक पहुंचाते है. ऐसी कई बाते होती है, जो लोगों को पता नहीं होती मगर पुुलिस व पत्रकार जिसके साक्षीदार होते है. इस समय सीपी रेड्डी ने अपने प्रोफेशन व पत्रकारीता के अच्छे अनुभव को साझा करते हुए कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र यह ग्लैमर वाला क्षेत्र है. इसमें कठिन परिश्रम भी है. छोटे शहरों के पत्रकारों व मेट्रो शहर जैसे मुंबई, दिल्ली आदि शहरों के पत्रकारों की लाईफ स्टाईल अलग है. सीपी रेड्डी ने नांदेड के एक अखबार व उसमें छपे अग्रलेख की तारीफ करते हुए कहा कि बडे-बडे अग्रलेख के कारण उस अखबार की अधिक प्रसिध्दी है. अमरावती में पत्रकारिता का एक अच्छा वातावरण है. यहां सभी एक दुसरे की मदद करते है. अनिलजी के कार्य बहुत ही प्रशसनीय है. उन्होनें पत्रकारों को एकजुट करने के लिए जो कार्य किए है. वह अभिनंदन के पात्र है. वे हमेशा अपने जुनियरों की मदद करते है. सीपी रेड्डी ने अपने अध्यक्षीय भाषण के दौरान दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि पुलिस व पत्रकारो के बीच हमेशा अच्छे संबंध रहे हम इसका प्रयास करेगें.

इन पत्रकारों का हुआ सत्कार
आईएनएस संस्था के 23वीं बार चयन होने पर दैनिक हिंदुस्थान के संपादक विलास मराठे, राज्य पत्रकार पुरस्कार समिती में अशासकिय सदस्य नियुक्त होने पर जितेन्द्र दोशी, अधिस्वीकृती समिती में चयन होने पर रविन्द्र लाखोेडे, सुरेन्द्र आकोडे, गोपाल हरणे, संगाबा विद्यापीठ सिनेट सदस्य बनने पर गिरीष शेरेकर, दैनिक मतदार में बुलढाना आवृती प्रमुख बनने पर नयन मोंढे, लोकमत समाचार में नियुक्ती होने पर नासीर हुसैन, न्युज नेशन महाराष्ट्र की एकमेव महिला प्रतिनिधि के रुप में उज्जवला सुटे, डॉ. पंजाबराव देशमुख को. ऑप. बैंक में संचालक बनने पर यशपाल वरठे, लोकशाही वार्ता के चीफ बनने पर सुरज दहाट सहित अकोला ग्राहक मंच के जज बनने पर डॉ. रविन्द्र उल्हास मराठे का पुष्पगुच्छ, भेंट वस्तु व शाल देकर सत्कार किया गया.

* इन होनहारों का भी हुआ सत्कार
विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्ता प्राप्त करने वाले पत्रकारों के पाल्यों का भी इस समय सत्कार किया गया. जिसमें 10 वीं कक्षा में 96% अंक प्राप्त करने पर क्षितीज मंगेश वानखडे, एमबीबीएस में चयन हेतु तन्मय चंद्रकांत भड, बीपीटीएस में चयन हेतु लोचन जीवन धाडसे, एम टेक में उच्चश्रेणी पदवी प्राप्त भूषण नरेन्द्र जावरे, एलआईसी डेवलपमेंट ऑफिसर पद पर चयन हेतु महिमा चंद्रप्रकाश दुबे, 10 वीं में 90% अंक प्राप्त करने पर अर्थव संजय बनारसे, 10 वीं में 91.60% अंक प्राप्त करने पर स्तुती लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, 10 वीं में 86% अंक प्राप्त करने पर मृणाल रविन्द्र ठाकरे, फुटबॉल स्पर्धा मे राज्य स्पर्धा में चयन हेतु सोहम मंगेश तायडे, 10 वीं में 86% तथा 87% अंक प्र्राप्त करने पर तेजस्वी व मनस्वी रवि खंडारे, रायफल शुटींग स्पर्धा में ब्रांझ मैडल व राष्ट्रीय स्पर्धा में चयन हेतु जान्हवी मानतकर, 12 वीं में 81% अंक प्राप्त करने पर ओम गोपाल डहाके, 12 वीं में 94% अंक प्राप्त करने पर शंतनु धनंजय साबले, एमडी मेडीसीन में चयन हेतु डॉ. अभिलाष विलास नांदुरकर व एमबीबीएस लखनऊ के मेयो मेडिकल में चयन हेतु आकांक्षा विलास नांदुरकर, भारत के 8 वें क्रमांक के अभियांत्रिकी महाविद्यालय होमीबाबा बाल वैज्ञानिक पुरस्कार बी टैक के लिए चयन होने पर श्लोक लोभास घडेकर, 10 वीं में 85% प्राप्त करने पर शलाका शशांक तांबेकर, एसईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर आचार्य पदवी संसोधन शुरु करने पर अंबिका हेमंत पाठक दर्यापुर का भेट वस्तु, पुष्प गुच्छ व शाल देकर मान्यवरों के हाथों सत्कार किया गया.

कॉम्पीटीशन करने की बजाए खुद की रेखा बडी करो-जगदीश गुप्ता
अपने अतिथिय भाषण के दौरान पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा कि अनिल भाऊ ने एक नई परंपरा शुरु की है. जिसमें पत्रकारों व्दारा पत्रकार परिवार के होनहार बच्चों व पत्रकारों का सत्कार यह सचमुच में अभिनंदनीय कार्य है. यह कार्य आगे भी चलता रहेगा, ऐसी हमारी आशा है. पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने आगे कहा कि आज के जमाने में एक दुसरे को पीछे करने के लिए कोशिश की जाती है. मगर किसी की रेखा कम करने की बजाए खुद की रेखा बढाने की कोशिश करना चाहिए. तभी समाज में आदर्श स्थापित होगा. पत्रकारो के बच्चों ने गुणवत्ता हासील कर अच्छा कार्य किया है. उनका सत्कार यहां किया जा रहा है. जो प्रशंसनीय है. गुप्ता ने अपने भाषण के दौरान अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन आगे भी चलते रहेंगे. ऐसी हमारी आशा है.

पत्रकारिता एक संघर्षशील क्षेत्र – विधायक रवि राणा
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी के रुप में मौजुद बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रवी राणा ने अपने भाषण के दौरान कहा कि दैनिक अमरावती मंडल के संपादक व जिला मराठी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल के जन्मदिन अवसर पर जो पत्रकारों व उनके बच्चों का सत्कार लिया जा रहा है यह अभिनंदन का पात्र है. पत्रकारिता एक संघर्षशील क्षेत्र है. इसमें युवाओं ने सोच समझ कर आना चाहिए. विधायक राणा ने अपने वक्तव्य में आगे कहा कि युवाओं ने अच्छी ऊंची शिक्षा ग्रहण कर किसी बडे क्षेत्र में अपने ऊंचे स्थान को सुनिश्चित कर खुब नाम कमाओं, ऐसा आवाहन विधायक राणा ने युवाओं से किया. उन्होने अपने शुरूआती राजनितीक दौर का अनुभव साझा करते हुए बताया कि शुरूआती दिनों में मुझे सभी छोटे बडे पत्रकारो का भरपुर सहयोग मिला. उसी के कारण मैं आज विधायक और नवनीत राणा सांसद बन सके. उन्होनें पत्रकारों, पुलिस व अपने संबंध के बारे में कुछ बाते साझा करते हुए कहा कि गलती सभी से होती है. मगर उन गलतियों को नजर अंदाज करना ही बेहतर होता है. अमरावती जिले के पत्रकार काफी जागृत है. वही दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए रवि राणा ने कहा कि अनिल भाऊ व्दारा पत्रकारों को जोडने व एकत्र करने का जो सराहनीय कार्य किया जा रहा है. वह प्रशंसा के काबिल है. विधायक राणा ने यह भी कहा कि, वे दीपावली के अवसर पर एक कार्यक्रम लेने का सोच रहे है, जिसमें शहर सहित जिले के सभी नेताओं व पत्रकारों को एक मंच पर लाकर उनका एक साथ सत्कार किया जाएगा. विधायक राणा ने संपादक अनिल अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि सभी ने एकत्रित होकर कार्य करना चाहिए, एक दुसरे का साथ दे. क्योंकि जो मन मे दुश्मनी रखता है, वह आगे नहीं बढता है.

* एक सहयोगी व्यक्ति अनिल अग्रवाल- विलास मराठे
मंच से संबोधित करते हुए दैनिक हिंदुस्थान के संपादक व आई एन एस में 23 वी बार सदस्य बने विलास मराठे ने कहा कि पत्रकारों के बच्चे आज पत्रकारिता की बजाए विभिन्न क्षेत्रो में उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपना नाम कमा रहे है. जिन पत्रकारों के बच्चों व पत्रकारों का संपादक अनिल अग्रवाल के जन्मदिन पर सत्कार हो रहा है, वे सभी प्रशंसा के पात्र है. मराठे ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि हमारे कार्यालय एक दुसरे के आमने-सामने है. मगर हमने कभी एक दुसरे से प्रतियोगिता नहीं की. हम हमेशा एक दुसरे के कार्यो में सहयोग करते है. विलास मराठे ने आगे कहा कि अनिल भाऊ हमेशा ही सहयोगी भावना रखते है. चाहे आधी रात हो वे हमारा सहयोग करते है. व्यक्ति ने कभी भी व्यक्तिगत रुप से स्पर्धा नहीं करनी चाहिए. कोई कितने भी उंचे स्थान पर पहुंचे उसका सत्कार व कौतुक करना चाहिए. क्योंकि आज मैं उस पद पर हुं, कल कोई और होगा. ऐसी सलाह देते हुए सांध्य दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल व उनेक जेष्ठ भ्राता राजेश अग्रवाल से कहा कि आप हमेशा ऐसे ही राम-लक्ष्मण की तरह एक साथ रहे व अपने कार्यो को आगे बढाए. अपने भाषण के दौरान मराठे ने अनिल अग्रवाल को ‘जीवेत शरद शतमः’ कहते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

अमरावती शहर के पत्रकार एकजुट – गोपाल हरणे
कार्यक्रम के दौरान अधिस्विकृती समिती में चयन होने पर श्रमिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोपाल हरणेे का सत्कार करने पर धन्यवाद देते हुए अभिनंदन भाषण में कहा कि हम भले ही अलग अलग संगठन से संबंध रखते है. भले ही हमारे वैचारिक भावना अलग रहे. इसके बावजूद भी हममें कोई बैर भावना नहीं है. अमरावती शहर के पत्रकार सभी एकजुट होकर कार्य करते है. हर समय एक साथ खडे रहते है. हरणे ने अपने भाषण के दौरान कार्यक्रम दौरान सत्कार करने पर धन्यवाद देते हुए दैनिक अमरावती मंडल व जिला मराठी पत्रकार संघ अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

* पत्रकारों व्दारा पत्रकारों के लिए कार्यक्रम – अनिल अग्रवाल
इस अवसर पर जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम किसी संगठन का नहीं है. बल्कि पत्रकारों के लिए पत्रकारों व्दारा पत्रकार परिवार हेतु कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम को करने के लिए सत्कार आयोजन समिती पिछले आठ दिनों से कार्य कर रही है. कार्यक्रम के लिए समिती ने पुरे नियमों के साथ भवन को बुक कराने से लेकर अतिथियों को निमंत्रण देने का कार्य किया है. इसके लिए सत्कार आयोजन समिती का मैं आभार व्यक्त करता हुं. यह बहुत ही बेहतरीन कार्यक्रम है जिसमें पत्रकारों के होनहार बच्चों का सत्कार किया जा रहा है. यह वाकई में अभिनंदन पात्र है. यह परंपरा आगे भी शुरू रहेगी, ऐसी आशा जताते हुए उन्होनें आगे कहा कि आज के दौर में चाहे पत्रकारों के बच्चे हो या किसी अन्य परिवार के बच्चे पत्रकारिता क्षेत्र में आने को तैयार नहीं है. वही 90 प्रतिशत उच्च शिक्षित युवा तो इस क्षेत्र में आने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं है. जहां अलग अलग क्षेत्र में कार्य करने वाले पत्रकार अपने परिवार व बच्चों को समय नहीं दे पाते वही एक साधारण परिवार का व्यक्ति अपने बच्चों की शिक्षा से लेकर उनके रिपोर्ट कार्ड के लिए हर रोज सुबह शाम दौड-भाग करता है. हम अपने परिवार को समय न देने का एक मुख्य कारण हमारे क्षेत्र में भारी व्यस्तता भी है. बावजूद इसके एक पत्रकार परिवार का बच्चा अच्छे अंको से पास होकर गुणवत्ता हासील करता है, किसी अच्छे ओहदे पर स्थान प्राप्त करता है और उनका अभिनंदन करना यह काबिले तारीफ बात है. मुझे नहीं लगता कि इसके पहले किसी पत्रकार परिवार के बच्चों के लिए इस तरह विशेष तौर पर सत्कार कार्यक्रम रखा गया हो. इसके लिए आयोजन समिती अभिनंदन के पात्र है. संपादक अनिल अग्रवाल ने पूर्व के पुुलिस आयुक्त व पत्रकारों के बीच संबंध के बारे में भी कुछ बाते साझा की. वही हमेशा सहयोग बना रहने के लिए वर्तमान पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी का आभार माना. कार्यक्रम के आयोजन हेतु दैनिक अमरावती मंडल के संपादक व जिला मराठी पत्रकार संघ अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने आभार मानते हुए पत्रकारों के बच्चों के लिए इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित करने की आशा की.

Related Articles

Back to top button