कडवा नीम चबाकर करेंगे अनूठा आंदोलन
भूमि अभिलेख कार्यालय की लचर कार्यप्रणाली का जताएंगे निषेध
यवतमाल/दि.२-घाटंजी क्षेत्र के इंदिरा आवास के अतिक्रमणधारकों को जमीन के पट्टे देने से टालमटोल करनेवाले भूमि अभिलेख कार्यालय की लचर कार्यप्रणाली का विरोध जताने के लिए योजना के सैंकडों लाभार्थी नगर परिषद उपाध्यक्ष शैलेश ठाकुर के नेतृत्व में अपने-अपने घर में लक्ष्मी पूजन के दिन कडवा नीम के पत्ते चबाकर दीपावली त्यौहार मनाते हुए अनूठा आंदोलन करेंगे.
बता दें कि घाटंजी श्हार के ४६० अतिक्रमण धारकों का डीपीआर मंजूर करवा लिया गया है. लेकिन दो साल का अवधि बीतने पर भी तहसील भूमि अभिलेख कार्यालय की ओर से अतिक्रमित जगह का नामजोख भी नहीं किया है. नगर परिषद ने अतिक्रमण धारकों के डीपीआर को मंजूरी देकर भूमि अभिलेख कार्यालय ने इस पत्र पर ध्यान नहीं दिया है. जिसके चलते यह अनूठा आंदोलन किया जाएगा. इतना ही नहीं तो भूमि अभिलेख कार्यालय में दीप जलाकर निषेध आंदोलन किया जाएगा.