विवि के बैकलॉग विद्यार्थियों की परीक्षा 10 अप्रैल से
5 जिलों में 183 केंद्रों पर नियोजन
* 99,787 परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त
अमरावती/दि.4 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के बैकलॉग विद्यार्थियों की ग्रीष्मकालीन परीक्षा 10 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है. इस परीक्षा हेतु 99 हजार 787 बैकलॉग विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है. जिनके लिए संभाग के पांचों जिलों में 183 केंद्रों पर परीक्षा का नियोजन किया गया है.
उल्लेखनीय है कि, कोई भी विद्यार्थी ग्रीष्मकालीन परीक्षा से वंचित न रहे, इस हेतु परीक्षा व मूल्यांकन मंडल ने परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि दूसरी बार 26 से 31 मार्च तक बढाई थी. वहीं अब 31 मार्च को ऑनलाइन आवेदन प्रस्तूत करने की लिंक बंद कर दी गई है. साथ ही अब नियमित प्रवेशित एवं बैकलॉग वाले विद्यार्थियों की परीक्षा शुरु की जाएगी. जिसके तहत 10 अप्रैल से 3 मई के दौरान बैकलॉग विद्यार्थियों की परीक्षा होगी और नियमित प्रवेशित विद्यार्थियों की परीक्षा 11 से 31 मई के दौरान होगी.