अमरावतीमुख्य समाचार

विद्यापीठ की परीक्षा विविध महाविद्यालयों में शुरू

छात्रों का मिल रहा बेहतर प्रतिसाद

अमरावती/दि.२६– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के ग्रीष्मकालीन परीक्षाएं महाविद्यालय स्तर पर लेने का निर्णय विद्यापीठ के विद्या परिषद ने लिया था. जिसके बाद परीक्षा व मूल्यांकन मंडल ने परीक्षा लेने के संबंध में कार्यप्रणाली निर्धारित की थी. वहीं सभी संलग्रित महाविद्यालयों को भेज दी गई. जिसके अनुसार सोमवार २६ अक्तूबर से कुछ महाविद्यालयों में परीक्षाएं आरंभ हो गई है. यहां बता दें कि परीक्षा का अवधि एक घंटे का रहेगा. परीक्षा टाईम टेबल महाविद्यालय स्तर पर तैयार किया जाएगा. सभी अंतिम वष की परीक्षाएं २ नवंबर तक लेनी पड़ेगी. ५ नवंबर तक महाविद्यालयों की ओर से अंक भेजे जाएंगे. वहीं ८ नवंबर को परीक्षा के नतीजे विद्यापीठ की ओर से घोषित किए जाएंगे. परीक्षा केेंद्रों पर परीक्षा का संचालन करते समय आनेवाले दिक्कतों का निराकरण करने के लिए काम का स्वरूप देखकर संबंधितों को विषय निहाय मूल्यांकन होने के बाद कंट्रोल शीटपर अंक करने को लेकर सहायक कुलसचिव एस.आर. कालबांडे (सारणी) महाविद्यालय बंद हो चुका है. लेकिन अंतिम सत्र के पूर्व छात्र व इन छात्रों का अनुशेष रहने पर सहायक कुलसचिव एस.आर. बंड (आचार्य कक्ष), पेपर सेटींग में दिक्कतें आने पर व अंक विद्यापीठ में भेजने के लिए रा.से.यो. संचालक डॉ. राजेश बुरंगे, विद्यार्थी विकास विभागाचे संचालक डॉ. दिनेशकुमार सातंगे व सहायक कुलसचिव (नामांकन) एम.एच. मालधुरे से संपर्क किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button