अमरावतीमुख्य समाचार

विद्यापीठ की परीक्षाएं अब १२ अक्तूबर से

शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की हडताल हुई खत्म

  • गतिरोध टला, नियोजन के काम हुए शुरू

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – समूचे राज्य के अकृषक विद्यापीठों के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा २४ अक्तूबर से शुरू की गई हडताल अंतत: १ अक्तूबर को खत्म कर दी गई. ऐसे में इस हडताल की वजह से विद्यापीठ द्वारा स्थगित की गई पदवी व पदव्युत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष व अंतिम सत्र की परीक्षाएं अब आगामी १२ अक्तूबर से ली जायेगी. जिसकी वजह से इन पाठ्यक्रमोें के परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं को काफी राहत मिलती नजर आ रही है. बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश तथा युजीसी के दिशानिर्देश के बाद संगाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा १ अक्तूबर से पदवी व पदव्युत्तर पाठ्यक्रमोें के अंतिम वर्ष व अंतिम सत्र की परीक्षाएं लेने का नियोजन शुरू किया गया था, लेकिन इससे एक सप्ताह पूर्व अपनी विविध प्रलंबित मांगों को लेकर समूचे राज्य के अकृषक विद्यापीठों के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने २४ अक्तूबर से काम बंद आंदोलन करना शुरू किया. जिसकी वजह से परीक्षा एवं मूल्यांकन मंडल का कामकाज पूरी तरह से ठप्प हो गया और परीक्षाओें से संबंधित नियोजन गडबडा गया. जिसके चलते संगाबा अमरावती विवि ने १ अक्तूबर से शुरू होनेवाली परीक्षा को स्थगित कर दिया था.
वहीें अब शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा गुरूवार को अपनी हडताल पीछे ले लिये जाने के बाद विद्यापीठ की परीक्षाएं होंगी अथवा नहीं, इसे लेकर संभ्रम देखा जा रहा था, क्योकि विद्यापीठ द्वारा कर्मचारियोें की हडताल को देखते हुए अपनी परिक्षाओं से संबंधित टाईमटेबल को निरस्त कर दिया गया था. किंतु अब आंदोलन को रोेक दिये जाने के चलते परीक्षा लेने से संबंधित दिक्कतें खत्म हो गयी है. ऐसे में संगाबा अमरावती विवि के कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने आगामी १२ अक्तूबर से विद्यापीठ की परीक्षाएं शुरू होने की बात कही है. जिसकी वजह से १ अक्तूबर से शुरू होनेवाली परीक्षाएं अब १२ अक्तूबर से शुरू होगी. जिसकी समयसारणी भी घोषित कर दी गई है. ऐसे में अब अमरावती, अकोला, वाशिम, बुलडाणा व यवतमाल जिले के परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा देने की तैयारियां शुरू की गई है. साथ ही विद्यापीठ प्रशासन द्वारा भी राहत की सांस ली गयी है.

Murlidhar-Chandekar-Amravati-Mandal

  •  विद्यापीठ के कर्मचारियों द्वारा किये गये काम बंद

आंदोलन की वजह से परीक्षाएं स्थगित की गई है. लेकिन अब आंदोलन रोक दिये जाने की वजह से तमाम दिक्कते खत्म हो गयी है. ऐसे में आगामी १२ अक्तूबर से विद्यापीठ द्वारा परीक्षा लेने का काम शुरू किया जायेगा. जिसे लेकर तमाम आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
– डॉ. मुरलीधर चांदेकर कुलगुरू, संगाबा अमरावती विवि

विद्यापीठ के परीक्षा व मूल्यांकन विभाग द्वारा पदवी व पदव्युत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम सत्र व अंतिम वर्ष की परीक्षाएं लेने का नियोजन कर लिया गया था. जिसका टाईमटेबल भी घोषित कर दिया गया था. लेकिन बीच में ही शिक्षकेत्तर कर्मचारियोें की हडताल शुरू हो जाने की वजह से हमारा पूरा नियोजन धरा का धरा रह गया और अब हम नये टाईमटेबल के हिसाब से नये सिरे से पूरी तैयारियां कर रहे है..
– डॉ. हेमंत देशमुख संचालक, परीक्षा व मूल्यांकन मंडल

Related Articles

Back to top button