अमरावती/प्रतिनिधि दि.12 – विद्यापीठ अधिष्ठाता पद पर नियुक्त हुए डॉ. फूलसिंग रघुवंशी का वेतन राज्य सरकार की ओर से मान्य न किए जाने पर अब विद्यापीठ में विद्यार्थियों के जमा पैसों से जनरल फंड द्बारा डॉ. रघुवंशी को वेतन देने का प्रस्ताव शासन को भिजवाया गया है. जनरल फंड के पैसों का अपव्यय नहीं किया जाए ऐसी मांग युवक कांग्रेस अध्यक्ष सागर देशमुख ने कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर से की है.
सागर देशमुख ने इस आशय का पत्र कुलगुरु को लिखा है. उसी प्रकार इस संदर्भ में जानकारी उच्च शिक्षण मंत्री उदय सावंत व जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकूर को भी दी. सागर देशमुख ने पत्र में कहा कि, संत गाडगेबाबा विद्यापीठ अमरावती में पैसों के अपव्यय का कार्य चल रहा है.
अपात्र अधिकारी के वेतन के लिए जनरल फंड का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसका परिणाम विद्यार्थियों के विकास पर होगा. यह रकम लगभग 1 करोड है. प्रशासन की ओर से वेतन प्राप्त करना असंभव होने पर कुलगुरु ने डॉ. रघुवंशी को पद से हटाकर नए पात्र अधिकारी की नियुक्ति की. उसके पश्चात भी जनरल फंड से वेतन देने को लेकर कदम उठाया जिसको लेकर तीव्र आंदोलन किया जाएगा ऐसा इशारा युवक कांग्रेस नेता सागर देशमुख ने कुलगुुरु को पत्र द्बारा दिया है.