मुख्य समाचारविदर्भ

अज्ञात ने स्कूल के गेट पर बांटे चॉकलेट, 17 बच्चों को हुई विषबाधा

3 को आईसीयू में भर्ती करना पडा, नागपुर की घटना

नागपुर/दि.3 – स्थानीय मदन गोपाल हाईस्कूल के मुख्य प्रवेश द्बार के पास आज दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति ने आकर वहां मौजूद छात्रों को चॉकलेट बांटे और उस व्यक्ति द्बारा दिये गये चॉकलेट को खाते ही करीब 17 बच्चों को विषबाधा हो गई. इन सभी बच्चों को तुरंत लता मंगेशकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जिनमें से तीन बच्चों को आईसीयू में रखना पडा है. वहीं अन्य बच्चों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई गई है.
जानकारी के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल के मुख्य प्रवेश द्बारा पर आकर वहां मौजूद बच्चों को यह कहते हुए चॉकलेट बांटी की आज उसका जन्मदिन है. ऐसे में बच्चों ने उसकी बात पर भरोसा करते हुए उसके द्बारा दिये गये चॉकलेट खा लिए. लेकिन थोडी ही देर बात 17 बच्चों की तबियत बिगडनी शुरु हो गई. जिसकी जानकारी मिलते ही सभी बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर तीन बच्चों को आईसीयू में रखा गया है. वहीं अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि, बच्चों को चॉकलेट देने वाला वह अज्ञात व्यक्ति कौन था.

Related Articles

Back to top button