अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पलाश लाइन में अज्ञात चोर की दहशत

एक माह में चोरी की 5 से अधिक वारदातें

* 8 दिन से परिसरवासी रातभर जागकर दे रहे पहरा
अमरावती/दि.31 – स्थानीय गाडगे नगर परिसर स्थित पलाश लाइन परिसर में विगत एक माह से एक अज्ञात सिरफिरे चोर की दहशत देखी जा रही है, जो इस परिसर में रहने वाली युवतियों के कमरों में घुसकर उनके कपडे व मोबाइल जैसी वस्तुओं को चुरा रहा है. विगत एक माह के भीतर इस परिसर में ऐसी 5 से अधिक वारदातें घटित हो चुकी है. जिनकी शिकायतें गाडगे नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. लेकिन इसके बावजूद भी अब तक उस अज्ञात चोर का कोई पता नहीं चला है. जिसके चलते पलाश लाइन परिसरवासी विगत 8 दिनों खुद रातभर जागकर पहरा दे रहे है, ताकि उस अज्ञात चोर को पकडा जा सके. पता चला है कि, आज तडके 4 बजे उक्त चोर इस परिसर में आया था. जिसे परिसरवासियों ने पकडने का प्रयास भी किया. लेकिन वह परिसरवासियों को चकमा देकर मौके से भाग गया. वहीं परिसरवासियों द्वारा आरोप लगाया गया है कि, गाडगे नगर पुलिस द्वारा इस चोर को पकडने में कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है.
पलाश लाइन परिसरवासियों के मुताबिक उक्त अज्ञात चोर इस परिसर में रहने वाले लोगों के घरों में घुसने के साथ ही युवतियों के कमरों में घुसता है तथा उनके मोबाइल व कपडे जैसी वस्तुएं चुराता है. उक्त चोर विगत दिनों एक घर में सो रही लडकियों के कमरे में घुसा था. उस समय एक लडकी के अचानक ही जाग जाने पर वह वहीं पर डुबककर सो गया और थोडी देर बाद वहां से उठकर बाहर जाते समय कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद कर मौके से भाग गया. साथ ही जाते-जाते लडकियों के कपडे व मोबाइल भी लेकर गया. इसी तरह की अन्य कुछ वारदातें इससे पहले भी इस परिसर में घटित हो चुकी है. जिससे परेशान होकर पलाश लाइन परिसरवासियों ने अब रात के समय जागते हुए चोर को पकडने के लिए पहरा देना शुरु किया है. यह पहरेदारी विगत 8 दिनों से चल रही है. जिसके चलते विगत 7 दिनों के दौरान उक्त चोर इस परिसर की ओर फटका ही नहीं. ऐसे में परिसरवासी कुछ हद तक निश्चिंत हो गये थे. परंतु आज तडके 4 बजे इस परिसर में एक युवक संदेहास्पद ढंग से घूमता दिखाई दिया. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही पलाश लाइन परिसरवासियों ने उसे पकडने का प्रयास किया. परंतु उक्त अज्ञात युवक परिसरवासियों को चकमा देकर मौके से भाग निकला.
इस संदर्भ में जानकारी व प्रतिक्रिया हेतु संपर्क किये जाने पर गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के थानेदार ब्रह्मागिरी ने बताया कि, गाडगे नगर पुलिस का कार्यक्षेत्र करीब 15 किमी के दायरे में फैला हुआ है और पुलिस द्वारा अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत रहने वाले सभी इलाकों में नियमित तौर पर गश्त भी की जाती है. परंतु किसी विशिष्ट इलाके की ओर पूरा समय ध्यान देना या वहां पर 24 घंटे पुलिस की नियुक्ति करना संभव नहीं है. लेकिन पुलिस पलाश लाइन परिसर में घटित चोरी की सभी मामलों की बेहद गंभीरता के साथ जांच कर रही है.

Back to top button