मुख्य समाचार

गर्भपात दवाईयों के अवैध बिक्री का चांदूररेलवे में पर्दाफाश

बगैर अनुमति दवा की बिक्री करेनवाले के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती/दि.२२– बगैर अनुमति व बिना बिल के माध्यम से गर्भपात दवाईयों (Abortion drugs) और शक्तिवर्धक टॉनिक बेचे जाने के मामले का पर्दाफाश २१ अगस्त पर चांदूररेलवे पुलिस ने किया है. इस मामले में चांदूररेलवे पुलिस ने अमरावती के यास्मीननगर में रहनेवाले अशपाक खान जुमा खान को हिरासत में लिया है. उसके पास से क्लियर किट मेडिसीन नामक २ स्ट्रीप व मुगले आजम नामक ३२ छोटी डिब्बीयां कब्जे में ली गई है. फूड एंड ड्रग विभाग (Food and Drug Department) के अधिकारियों ने दवाईयों का माल जब्त कर जांच के लिए लैब में भेज दिया है. यहां पता चला है कि मेडिकल व्यवसायियों की सतर्कता से यह मामला उजाकर हुआ.
चांदूर रेलवे के कविता मेडिकल में गर्भपात (Abortion) के लिए उपयोग में लायी जानेवाली क्लियर किट मेडिसीन और शक्तिवर्धक मुगले आजम नामक दवाईयां आरोपी अशपाक खान जुमा खान बेच रहा था. चिकित्सकों की सलाह के बगैर इन दवाईयों की बिक्री करना गैरकानूनी है. इस बारे में मेडिकल व्यवसायिकों ने चांदूररेलवे पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर अशपाक खान को हिरासत में लिया. इसके बाद पुलिस ने इस बारे में फूड एंड ड्रग विभाग को सूचना दी. एफडीए के दवा निरीक्षक मनीष गोतमारे व उमेश घरोटे ने चांदूररेलवे जाकर जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान पता चला कि अशपाक खान उक्त दवाईयां बगैर अनुमति व बिल के सिवाय दवाईयों की बिक्री करते पाया गया. एफडीए की पूछताछ में अशपाक खान ने बताया कि उसने यह दवाईयां मध्यप्रदेश के भैसदेही और बालाघाट से लायी है. एफडीए ने दवाईयों के दो सैम्पल लेकर लैब में जांच के लिए भेज दिए है. इस दवा बिक्री का बड़ा रैकेट सक्रीय होने की संभावना जतायी जा रही है.

Related Articles

Back to top button