अमरावतीमुख्य समाचार

नाबालिग बालक पर अप्राकृतिक कृत्य

पुलिस के तीन दल नराधमी की तलाश में

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के नये एक्सप्रेस हाईवे के पास तुअर के खेत में एक 15 वर्षीय नाबालिग को ले जाकर अप्राकृतिक कृत्य करने की घटना उजागर हुई है. पुलिस ने उस नराधमी की तलाश में तीन दल तैयार किये है, आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है.
शैलेश महेंद्र लोणारे (हिवरा बुजुर्ग, पुलिस थाना लोणी) यह दफा 377, 363, 323, 504, 506, सहधारा 4, 5, (एन), 6, 8 पोस्को के तहत अपराध दर्ज किये गए नराधमी आरोपी का नाम है. पीडित 15 वर्षीय बालक ने बडनेरा पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि आरोपी उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर बडनेरा के नये एक्सप्रेस हाईवे के पास स्थित एक तुअर के खेत में ले गया और वहां उसके साथ जोरजबर्दस्ती अप्राकृतिक कृत्य किया. इतना ही नहीं तो यह बात किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद पीडित बालक ने उसके माता, पिता को सारी हकीकत बताई. जिसके बाद बडनेरा पुलिस थाने में दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज करने के पश्चात पुलिस के तीन दल तैयार कर फरार नराधमी आरोपी की तलाश शुरु की.

Back to top button