अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

बुलढाणा में बेमौसम बारिश, बिजली गिरने से किसान की मृत्यु

आम का बहार हुआ खराब

बुलढाणा/ दि. 16- जिले में गुरूवार रात लगभग 11 तहसीलों में बेमौसम बारिश से फसलों का काफी नुकसान होने का समाचार हैं. उसी प्रकार खामगांव- जयपुर लांडे ग्राम के पास बिजली गिरने से सूरज सुभाष निंबालकर की मृत्यु हो गई. जिसकी रिपोर्ट शेगांव के तहसीलदार ने आज सबेरे जिलाधीश को दी हैं. उधर बारिश और कहीं- कहीं गारपीट के कारण आम का मोहोर का क्षति पहुंची है. रबी की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. जिसमें गेहूं, चना, ज्वार का समावेश है. काटकर रखे गये फसलों का भी नुकसान हुआ है.

Back to top button