-
परतवाडा मार्ग पर नीम के पेड़ धाराशाही
अमरावती/दि.३० – जिले के अनेक हिस्सों में रविवार को बेमौसम बारिश ने कहर बरपाने का काम किया है. धामणगांव रेलवे तहसील में दोपहर के समय तेज हवाओं के साथ बरसात हुई. तहसील में आनेवाले तलेगांव दशासर में तेज हवाओं के चलते ५५ घरों का नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं तो लगभग ५० साल पूराना पेड़ भी जड़ से उखडकर दो घरों पर गिर गया. वहीं दर्यापुर तहसील के येवदा में भी तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने शिवराज पोल्ट्री फार्म हाउस के उपरी हिस्सें के ५५ टीन पत्रे उड़ जाने से नुकसान हुआ है. वाठोडा शुक्लेश्वर में तेज हवाओं से पत्रकार गजानन खोपे के घर के छप्पर उड गए. जिससे घर में रखा अनाज व घरेलू सामग्री का नुकसान हो गया. वहीं अनेक जगहों पर बिजली के तार भी टूट गए. इसी तरह अचलपुर तहसील के कुछ इलाकों में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के समाचार है. वहीं अमरावती परतवाडा मार्ग पर नीम का पेड़ गिर जाने से यातायात प्रभावित हुई है.