अमरावतीमुख्य समाचार

विदर्भ के अधिकांश जिलों में बेमौसम बारिश

 आंधी तूफान और बिजली की तेज गडगडाहट के साथ बरसा पानी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – गत रोज अमरावती शहर व जिले सहित विदर्भ के अधिकांश हिस्सों में तेज आंधी तूफान व बिजली की जबर्दस्त गडगडाहट के बीच हल्के व मध्यम स्तर की बेमौसम बारिश हुई है. इसके बारे में मौसम विभाग द्वारा पहले ही आशंका जताई गई थी.
इसके साथ ही स्थानीय मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड ने बताया कि आगामी ६ मई तक मौसम की यही स्थिति कायम रहेगी और २ से ४ मई के दौरान समूचे विदर्भ क्षेत्र में तूफानी हवाओं और बिजली की तेज गडगडाहट के साथ हल्के और मध्यम स्तर की बारिश होगी. इस दौरान तापमान में कोई वृध्दि भी नहीं होगी. ऐसा भी अनुमान है. हालाकि बेमौसम बारिश की वजह से वातावरण में उमस काफी हद तक बढ़ सकती है.

Back to top button