उर्दू एसो. ने जीता विदर्भ स्पोर्ट का क्रीकेट टूर्नामेंट
फ्रेन्डस् सोसायटी व मनपा स्कूल रहे दूसरे व तीसरे स्थान पर
-
विधायक सुलभा खोडके के हाथों हुआ पुरस्कार वितरण
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – विदर्भ स्पोटर्स एसोसिएशन द्वारा मरहूम शिक्षक अजहर इक्बाल की याद में शहर के शिक्षकों हेतु तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. जिसमें उर्दू एज्युकेशन एसोसिएशन ने विजेता ट्राफी पर अधिकार जमाया. वहीं फ्रेन्डस स्कुल दुसरे और मनपा स्कुल तीसरे स्थान पर रहे. सोमवार को फाईनल मुकाबले के बाद विधायक सुलभा खोडके के हाथों विजेता टीम को ट्राफी और शिल्ड देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर तीनों टीमों के शिक्षकों को सम्मानित करते हुए विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, खेल में हार-जीत चलती रहती है, लेकिन हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि, खेल हमें तंदुरूस्त रखते है. और यदि शिक्षकों द्वारा खुद खेलकुद में हिस्सा लिया जाता है, तो इसका बच्चों पर काफी सकारात्मक प्रभाव दिखाइ दे सकता है.
निदा हाईस्कुल के मैदान पर खेली गई इस टूर्नामेंट के फाईनल मुकाबले पश्चात आयोजीत पुरस्कार वितरण समारोह में उर्दू एज्युकेशन सोसायटी के चेयरमैन आसीफ हुसैन, थानेदार अर्जून ठोसरे, फ्रेन्डस वेलफेअर सोसायटी के सचिव अंजार परवेज, सदस्य तन्वीर आलम, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सलीम जावेद खान, शहराध्यक्ष इमरान खान, जिला सचिव मो. जाकीर, समाजसेवी एड. शोएब खान, एड. जिया खान, हमीद शद्दा, सादिक शाह, डॉ. शब्बीर अली, मेराज खान पठान व जाहेरोश गाजी बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु शम्स् परवेज और उनकी टीम ने जबर्दस्त मेहनत की.