अमरावती/दि.३० – आगामी १० से १९ सितंबर के दरम्यिान गणपति उत्सव की शुरूआत व विसर्जन होगा. इसी पार्श्वभूमि पर निगमायुक्त के कक्ष में आज सभा का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, उपायुक्त सुरेश पाटिल, पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख, शहर अभियंता रविंद्र पवार, सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे, योगेश पिठे, तौसीफ काजी, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सीमा नेताम, उपअभियंता श्यामकांत टोपरे, प्रमोद इंगोले, भास्कर तिरपुडे, श्रीरंग तायडे उपस्थित थे.
गणेशोत्सव निमित्त सभी विभाग प्रमुख व खाता प्रमुखों को विविध जिम्मेदारी सौंपी गई है. गणेशोत्सव के दौरान रास्तों के गढ्ढे बुझाने की कार्रवाई शहर अभियंता विभाग की ओर से की जा रही हे. कृत्रिम घरेलू गणपति विसर्जन हेतू मनपा क्षेत्र में स्थल निर्धारित किए गए है.
गणेशोत्सव निमित्त मुख्य मार्गों के रास्तों किनारे के पेड की टहनियां छाटने का काम उद्यान विभाग की ओर से किया जा रहा है. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रथमेश तालाब व छत्री तालाब में गणेश विसर्जन के लिए गणेश मंडलों द्वारा बडे गणपति विसर्जन के लिए गढ्ढों की निर्मिती छत्री तालाब परिसर में की जा रही है. इसी तरह घरेलू विसर्जन हेतू गढ्ढा तैयार कर कृत्रिम तालाब की निर्मिती की जा रही है. मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे इस बार मिट्टी से बनायी मूर्तियों का ही उपयोग कर इको फ्रेंडली गणेशोत्सव मनाया जाए.