मुख्य समाचारविदर्भ
रिफ्लेेक्टर रहने पर ही समृद्धि का उपयोग
नागपुर/दि.8-नागपुर ग्रामीण प्रादेशिक परिवहन कार्यालय ने नए हिंदू हृदयसम्राट बालासाहब ठाकरे समृद्धि महामार्ग पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए कडे उपाय अपनाए है. जिसके अनुसार अब वाहन में रिफ्लेक्टर होना अनवार्य है उसके बगैर समृद्धि हाईवे पर जाने दिया नहीं जाएगा. यह निर्णय तत्काल प्रभाव से शुरु हो गया है.
आरटीओ का कहना है कि वाहन के दोनों ओर मान्यता प्राप्त परावर्तक रिफ्लेक्टर लगाना बंधनकारक है जिससे यात्री में सडक पर वाहन चलाते समय दूसरे वाहन देखने पर सुरक्षित फासला रखने में सहायता मिलती है. पहले दिन 20 वाहनों पर रिफ्लेक्टर नहीं होने के कारण कार्रवाई की गई. समृद्धि महामार्ग के हादसे सर्वत्र चर्चा का विषय बने है. सात दिनों में इस मार्ग पर अनेक दुर्घटनाएं हुई. जिनमें 13 लोगों की जान चली गई.