अमरावतीमुख्य समाचार

विपक्ष की आवाज को दबाने हो रहा दमन तंत्र का प्रयोग

राकांपा की शहर ईकाई ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती /दि.23- किसी भी स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सक्षम विपक्ष और विपक्ष की अभिव्यक्ति का काफी महत्व होता है. लेकिन आज देश में विशेष कर गैर भाजपाशासित राज्यों, खासकर महाराष्ट्र में विपक्ष की आवाज को दबाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिसके लिए लोकतांत्रिक मूल्यों को पैरों तले कूचलते हुए सत्ता का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है और सत्ता पक्ष द्बारा ईडी, सीबीआई व एनआईबी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए किया जा रहा है. इस आशय का आरोप लगाते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की शहर ईकाई द्बारा स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के समक्ष केंद्र एवं राज्य की सत्ता संभाल रही भारतीय जनता पार्टी का जमकर निषेध किया गया.
राकांपा के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, रायुकां के शहराध्यक्ष ऋतुराज राउत व राविकां के शहराध्यक्ष आकाश हिवसे के नेतृत्व में जिलाधीश कार्यालय पहुंचे राकांपा पदाधिकारियों ने जिलाधीश को एक निवेदन भी सौंपा. जिसमें कहा गया कि, राकांपा नेता व पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड रुपयों के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्हें 13 महिने तक जेल में रखा गया. लेकिन जांच में कोई भी आरोप सत्य नहीं पाया गया. इसी तरह पूर्व मंत्री नवाब मलिक द्बारा कुछ गलत बातों को लोगों के सामने रखे जाते ही उन्हें जेल में डाल दिया गया. साथ ही राकांपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे के दामाद को गिरफ्तार किया गया और वरिष्ठ नेता हसन मुश्रीफ के खिलाफ श्रृंखलाबद्ध जांच लगा दी गई है. लगभग ऐसा ही अन्य विपक्षी राजनीतिक दलों से जुडे नेताओं के साथ भी किया जा रहा है, ताकि विपक्ष को पूरी तरह से कमजोर किया जा सके और विपक्ष की आवाज को दबाया जा सके. लेकिन केंद्र एवं राज्य सरकार की इस कोशिश को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्बारा सफल नहीं होने दिया जाएगा.
इस आंदोलन में राकांपा के आकाश वडनेरकर, श्रीकांत झंवर, नीलेश शर्मा, सागर देशमुख, वहीद खान, मो. शाहजहां कुरैशी, नईम खान, अजय बोंडे, योगेश सवई, अभिषेक धुरजड, नदीम मुल्ला, नईम खान, आनंद मिश्रा, प्रतिक भोकरे, मनीष पाटील, जयेश सोनोने, सचिन दलवी, सचिन खंडारे, पंकज हरणे, आकाश हिवसे, प्रणव हिवसे, अभिषेक बोके, अभिजीत वैद्य, अविनाश मार्डीकर आदि सहित राकांपा के अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button