अमरावतीमुख्य समाचार

रेल्वे रनिंग रूम में हो कमर्शियल सिलेंडर का प्रयोग

विधायक रवि राणा ने दिये आपूर्ति अधिकारी को निर्देश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – बडनेरा रेल्वे स्टेशन स्थित रनिंग रूम के रसोई घर में सरकारी नियमानुसार कमर्शियल सिलेंडर का प्रयोग करने की बजाय घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग किया जाता है. अत: संबंधित ठेकेदार तथा रेल विभाग के जवाबदार अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाये. इस आशय के निर्देश बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा द्वारा जिला आपूर्ति अधिकारी को दिये गये.
इस संदर्भ में जारी किये गये पत्र में बताया गया कि, रेल विभाग के विभागीय सलाहकार सदस्य अजय जयस्वाल द्वारा बडनेरा रेल्वे स्टेशन परिसर स्थित रनिंग रूम में लोको पायलट, गार्ड व अन्य रेल कर्मचारियों को निकृष्ट स्तर का भोजन परोसा जाता है. साथ ही भोजन बनाने हेतु रसोई घर में कमर्शियल सिलेंडर की बताय घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग किया जाता है, जो सीधे-सीधे सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन है. अत: संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाये.
जिला आपूर्ति अधिकारी को पत्र सौंपे जाते समय युवा स्वाभिमान के महानगर कार्याध्यक्ष नितीन सोलंके, बडनेरा शहर संगठक मोहन येखंडे, विद्यार्थी शहराध्यक्ष शुभम माटे, पेट्रोल पंप कामगार अध्यक्ष मनीष गायकवाड, झिरी-बडनेरा शाखा प्रमुख सर्वेश पवार सहित पवन सोलंके, अवि जगदाले, पवन भोयर, अमोल काले, पंकज अलसपुरे, सागर निंबर्ते, विशाल रॉय व गजानन आदि उपस्थित थे.

Back to top button