अमरावतीमुख्य समाचार

भूतपूर्व सैनिकों के लिए टीकाकरण शिविर

ईसीएचएस पॉलीक्लिनीक में सुविधा केंद्र

अमरावती/दि.५ – जिले में कोरोना का प्रकोप बढने की वजह से भूतपूर्व सैनिक व उनके परिजनों के अलावा नागरिकों के लिए कोविड प्रतिबंधात्मक टीका देने के लिए ईसीएचएस पॉलीक्लिनीक में सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है. सैनिकों के पुलगांव हेडक्वाटर के स्टेशन कमांडर बिग्रेडीयर विनय नायर के मार्गदर्शन में यह टीकाकरण केंद्र शुरू किया गया है. बीते २८ जून से यहां पर टीकाकरण शुरू हो चुका है.
अमरावती ईसीएचएस पॉलीक्लिनीक के जरिए शुरू किए गए कोविड टीकाकरण केंद्र में रोजाना १०० लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. पूर्व सैनिक कर्नल विश्वास काले ने सभी पूर्व सैनिकों से अनुरोध किया है कि कोविड टीकों को लेकर कोई भी संभ्रम ना पाले और टीका लगवा लें. वहीं जिले के सभी पूर्व सैनिक व उनके परिजनों से पॉलीक्लिनीक के टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगवाने का आह्वान
जिल्ह्यातील सर्व माजी सैनिक व त्यांच्या कुटूंबियांनी पॉलीक्लिनीकच्या लसीकरण केंद्रात लसीकरण करुन घ्यावे, असे आवाहन ईसीएचएस पॉलीक्लिनीक केे वैद्यकीय अधिकारी डॉ. भूषण पट्टा, डॉ. पुजा लोहिया, कर्नल रामदयाल गौर आदि ने किया है.

Related Articles

Back to top button