अमरावतीमुख्य समाचार

गाडगेनगर परिसर में बनाया जाए टीकाकरण केन्द्र

 पार्षद बालु भुयार ने की मनपा प्रशासन से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – इस समय अमरावती शहर में ४५ वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिको को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है और लगभग सभी टीकाकरण केन्द्रों पर लोगों की अच्छी खांसी भीड़भाड हो रही है. किंतु पंचवटी से रहाटगांव के बीच एक भी टीकाकरण केन्द्र नहीं है. ऐसे में क्षेत्र के बुर्जुग नागरिको को अन्य इलाको में स्थित टीकाकरण केन्द्रों पर जाना पड़ता है. जिससे उन्हें काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अत: गाडगेनगर परिसर स्थित गाडगेबाबा समाधि मंदिर अथवा राधानगर परिसर स्थित मनपा शाला में टीकाकरण केन्द्र शुरू किया जाए . इस आशय की मांग प्रभाग क्रमांक २ के पार्षद बालु भुयार ने महापौर चेतन गावंडे तथा मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे को सौंपे गये ज्ञापन में की है.
ज्ञापन में पार्षद बालु भुयार ने कहा कि गाडगेनगर परिसर में टीकाकरण केन्द्र शुरू किए जाने पर रहाटगांव, कठोरानाका व शेगांव नाका एवं नवसारी परिसर आदि इलाकों में रहनेवाले सभी नागरिको को टीकाकरण करवाने में सुविधा होगी.

Back to top button