अमरावतीमुख्य समाचार

युवा वर्ग के टीकाकरण ने पकडी रफ्तार

 एक सप्ताह में 50 हजार से अधिक टीके लगे

  • 45 वर्ष से अधिक आयुवाले लाभार्थियों की संख्या में भी इजाफा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.17 – विगत एक सप्ताह के दौरान राज्य सरकार की ओर से कोविशिल्ड व को-वैक्सीन जैसी कोविड प्रतिबंधात्मक दवाईयों की आपूर्ति में अच्छाखासा इजाफा किया गया है. जिसके चलते अकोला स्थित स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय द्वारा अमरावती जिले को पर्याप्त संख्या में प्रतिबंधात्मक दवाईयों के डोज की आपूर्ति की जा रही है. जिससे कोविड टीकाकरण अभियान ने अब रफ्तार पकड ली है. साथ ही चूंकि अब 18 से 44 वर्ष आयुगुट के लोगों हेतु भी प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के टीके उपलब्ध करा दिये गये है. जिसके चलते अब इस आयुगुट के लिए किये जानेवाले टीकाकरण का काम गतिमान हो गया है. वहीं विगत एक सप्ताह के दौरान सभी आयुगुट के लाभार्थियों को 50 हजार से अधिक टीके लगाये गये है. ऐसे में अब तक कुल 7 लाख 51 हजार 716 प्रतिबंधात्मक टीके प्रयुक्त हो चुके है.
इस संदर्भ में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक हेल्थ केयर वर्कर्स श्रेणी में 22 हजार 511 पहले व 15 हजार 304 दूसरे तथा फ्रंटलाईन वर्कर्स श्रेणी में 44 हजार 477 पहले व 16 हजार 371 दूसरे डोज का टीका लगाया जा चुका है. इसके अलावा 45 से 60 वर्ष आयुगुट में 1 लाख 90 हजार 219 पहले व 64 हजार 200 दूसरे तथा 60 वर्ष से अधिक आयुगुट में 1 लाख 79 हजार 463 पहले व 82 हजार 108 दूसरे डोज के टीके लगाये गये. इस टीकाकरण अभियान के सबसे अंतिम चरण में 18 से 44 वर्ष आयुगुट के लाभार्थियों को टीका लगाये जाने का काम शुरू किया गया है और बीच में डोज की उपलब्धता कम रहने के चलते इस आयुवर्ग के टीकाकरण को कई बार रोका भी गया. लेकिन इसके बावजूद अब तक इस आयुवर्ग के लाभार्थियों को 1 लाख 24 हजार 442 पहले व 12 हजार 621 दूसरे डोज लगाये जा चुके है. साथ ही इन दिनों सभी टीकाकरण केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष आयुगुट के लोगोें की अच्छीखासी भीडभाड दिखाई दे रही है. जिससे अब धीरे-धीरे युवा वर्ग के टीकाकरण का काम रफ्तार पकडता दिखा रहा है.

  • कल 89 केंद्रों पर लगे 17,908 टीके

12,140 ने पहला व 4,958 ने दूसरा डोज लगवाया
जिले में जारी कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान के तहत गत रोज जिले के 89 टीकाकरण केंद्रों पर कुल 17 हजार 98 लोगों ने कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन लगवायी. इसमें से 12 हजार 140 ने पहला तथा 4 हजार 958 नागरिकों ने दूसरा प्रतिबंधात्मक डोज लगवाया. ऐसे में अब वैक्सीन प्राप्त करनेवाले लाभार्थियों की संख्या अमरावती जिले में 7 लाख 51 हजार 716 पर जा पहुंची है. जिसमें से 5 लाख 61 हजार 112 ने पहला व 1 लाख 90 हजार 604 ने पहले डोज के बाद दूसरा डोज लगवा लिया है.
वहीं संभाग के पांचों जिलोंं में गत रोज 405 टीकाकरण केंद्रों पर 52 हजार 658 लोगों ने कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया. जिसमें 34 हजार 455 ने पहला तथा 18 हजार 203 ने दूसरा डोज प्राप्त किया. संभाग के पांचों जिलों में अब तक 29 लाख 66 हजार 300 प्रतिबंधात्मक डोज लगाये जा चुके है. जिसके तहत 22 लाख 59 हजार 114 लोगों ने पहला तथा 7 लाख 7 हजार 186 लोगों ने पहले के डोज के साथ ही दूसरा डोज लगवाया है.
इसके तहत अकोला जिले में 4 लाख 87 हजार 659, बुलडाणा में 6 लाख 29 हजार 983, वाशिम में 4 लाख 20 हजार 124 तथा यवतमाल में 6 लाख 76 हजार 828 प्रतिबंधात्मक डोज के पहले व दूसरे टीके लगाये जा चुके है.

Related Articles

Back to top button