अमरावतीमुख्य समाचार

आज 22 केंद्रों पर हुआ टीकाकरण

सभी केंद्रों पर लाभार्थियों की रही अच्छी-खासी उपस्थिति

  • को-वैक्सीन व कोविशिल्ड के लगाये गये टीके

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – मनपा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर बनाये गये 22 टीकाकरण केंद्रोें पर गुरूवार 21 अक्तूबर को पूरा दिन लाभार्थियों को कोविड प्रतिबंधात्मक टिके लगाने का काम जारी रहा. जिसके तहत 18 वर्ष से अधिक आयुवाले लाभार्थियों को उनकी इच्छा के अनुरूप को-वैक्सीन अथवा कोविशिल्ड के टीके लगाये गये. साथ ही सभी केंद्रों पर कोविशिल्ड व को-वैक्सीन के पहले डोज के साथ-साथ दूसरे डोज के टीके लगाने का काम भी चला. साथ ही सभी केंद्रों पर 20-20 टीके गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगों व 70 वर्ष से अधिक नागरिकों के लिए आरक्षित रखे गये.
मनपा द्वारा पीडीएमसी अस्पताल व डेंटल कॉलेज के नर्सिंग व मनपा साईट सहित आयसोलेशन दवाखाना (दशहरा मैदान), मोदी हॉस्पिटल (बडनेरा) तथा दस्तुरनगर, भाजीबाजार, महेंद्र कालोनी, तखतमल कॉलेज व मसानगंज स्थित टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयुवाले लाभार्थियों को कोविशिल्ड का पहला व दूसरा डोज लगाया गया. वहीं सबनीस प्लॉट, बिच्छू टेकडी, हरीभाउ वाट (जुनी बस्ती, बडनेरा) व विलास नगर स्थित टीकाकरण केंद्र पर 18 वर्ष से अधिक आयुवाले लाभार्थियों को को-वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगाया गया.
इसके अलावा कोविड टीकाकरण अभियान के तहत कृषि उत्पन्न बाजार समिती, चवरे नगर समाज मंदिर, आनंद नगर सिध्देश्वर मंदिर, युएचपी वडाली, गाडगे नगर समाधि मंदिर व उत्तम नगर उद्यान में क्षेत्रीय कैम्प का आयोजन किया गया. जहां पर 18 वर्ष से अधिक आयुवाले लाभार्थियों कोविशिल्ड का पहला व दूसरा डोज लगाया गया है. इसके साथ ही विदेश जानेवाले 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के विद्यार्थियों हेतु डेंटल कॉलेज में कोविडशिल्ड वैक्सीन का डोज उपलब्ध कराया गया. इन सभी स्थानों पर पूरा दिन वैक्सीन का डोज लगवाने हेतु लाभार्थियों की अच्छी-खासी उपस्थिति देखी गई.

Related Articles

Back to top button