-
2559 ने पहला व 576 ने दूसरा डोज लगवाया
अमरावती/प्रतिनिधि दि.15 – जिले में जारी कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान के तहत गत रोज जिले के 67 टीकाकरण केंद्रों पर कुल 3 हजार 135 लोगों ने कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन लगवायी. इसमें से 2 हजार 559 ने पहला तथा 576 नागरिकों ने दूसरा प्रतिबंधात्मक डोज लगवाया. ऐसे में अब वैक्सीन प्राप्त करनेवाले लाभार्थियों की संख्या अमरावती जिले में 5 लाख 39 हजार 283 पर जा पहुंची है. जिसमें से 4 लाख 3 हजार 165 ने पहला व 1 लाख 36 हजार 618 ने पहले डोज के बाद दूसरा डोज लगवा लिया है.
उल्लेखनीय है कि, विगत शनिवार व रविवार को कोविशिल्ड व को-वैक्सीन की नई खेप प्राप्त हुई है. जिसके जरिये सोमवार से समूचे संभाग में टीकाकरण के कार्य ने रफ्तार पकडी और सोमवार को संभाग के पांचों जिलोंं में 245 टीकाकरण केंद्रों पर 11 हजार 726 लोगों ने कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया. जिसमें 8 हजार 879 ने पहला तथा 2 हजार 847 ने दूसरा डोज प्राप्त किया. संभाग के पांचों जिलों में अब तक 20 लाख 7 हजार 235 प्रतिबंधात्मक डोज लगाये जा चुके है. जिसके तहत 15 लाख 39 हजार 262 लोगों ने पहला तथा 4 लाख 67 हजार 973 लोगों ने पहले के डोज के साथ ही दूसरा डोज लगवाया है.