टीकाकरण ने फिर पकडी रफ्तार, कल 103 केंद्रों पर लगे 13137 टीके
8770 ने पहला व 4367 ने दूसरा डोज लगवाया
अमरावती/प्रतिनिधि दि.5 – जिले में इस समय कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान पूरी रफ्तार के साथ चल रहा है. जिसके तहत गत रोज जिले के 103 टीकाकरण केंद्रों पर कुल 13 हजार 137 लोगों ने कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन लगवायी. इसमें से 8 हजार 770 ने पहला तथा 4 हजार 667 नागरिकों ने दूसरा प्रतिबंधात्मक डोज लगवाया. ऐसे में अब वैक्सीन प्राप्त करनेवाले लाभार्थियों की संख्या अमरावती जिले में 4 लाख 76 हजार 253 पर जा पहुंची है. जिसमें से 3 लाख 59 हजार 596 ने पहला तथा 1 लाख 16 हजार 657 लाभार्थियों ने पहले डोज के बाद दूसरा डोज लगवा लिया है. जिनमें हेल्थ केयर वर्करों ने 19,455 ने पहला 12 हजार 900 ने दूसरा, फ्रंटलाईन वर्करों ने 32 हजार 53 पहला तथा 12 हजार 304 ने दूसरा प्रतिबंधात्मक डोज लगवाया है. साथ ही 45 से 60 वर्ष आयुगुट में 1 लाख 38 हजार 929 लोग पहला डोज लगवा चुके है. जिसमें से 33 हजार 637 लाभार्थियों ने दूसरा डोज भी लगवाया है. इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयुगुट में 1 लाख 50 हजार 770 ने पहला तथा 57 हजार 348 लाभार्थियों ने दूसरा डोज लगवाया है. इसके साथ ही 18 से 44 वर्ष आयुगुट में 18 हजार 382 लाभार्थी पहला तथा 468 लाभार्थी दूसरा डोज लगवा चुके है.
वहीं संभाग के पांचों जिलों में अब तक 18 लाख 17 हजार 898 प्रतिबंधात्मक डोज लगाये जा चुके है. जिसके तहत 14 लाख 14 हजार 23 लोगों ने पहला तथा 4 लाख 3 हजार 875 लोगों ने पहले के डोज के साथ ही दूसरा डोज लगवाया है.