सभी केंद्रों पर अनुशासित ढंग से चला टीकाकरण का काम
ऑनलाईन व टोकन बुकींग के आधार पर जारी किये गये नंबर
अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – दो दिन पहले अमरावती जिले को को-वैक्सीन व कोविशिल्ड की नई खेप प्राप्त हुई थी. जिसके जरिये गत रोज से अमरावती शहर सहित जिले में कोविड टीकाकरण अभियान एक बार फिर तेज गति के साथ शुरू किया गया है. जिसके तहत शुक्रवार को अमरावती शहर के 10 टीकाकरण केंद्रोें पर 45 वर्ष से अधिक आयुवाले पात्र लाभार्थियों को कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगाया गया.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, मनपा क्षेत्र में कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीनेशन के समय होनेवाली भीडभाड को टालने हेतु आवश्यक नियोजन किये गये है. जिसके तहत 70 फीसदी ऑनलाईन बुकींग व 30 फीसदी टोकन बुकींग के जरिये लाभार्थियों को वैक्सीनेशन हेतु नंबर दिये जा रहे है और सबको तय समय देते हुए बारी-बारी से वैक्सीनेशन के लिए बुलाया जा रहा है. ऑनलाईन बुकींग की शुरूआत सुबह 7 बजे से होती है. वहीं सुबह 8.30 बजे से टोकन वितरण करना शुरू किया जाता है. साथ ही सुबह 9 से शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया जा रहा है. जिसके तहत अब टीकाकरण केंद्रों पर पहले की तरह भीडभाडवाला नजारा नहीं दिखाई दे रहा. बल्कि बडे अनुशासित ढंग से सभी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन का काम चल रहा है.