जिले में फिर रूका टीकाकरण का काम
-
गत रोज 7 सेंटरों पर 8 हजार 42 डोज लगे
-
5160 को पहला व 2882 को दूसरा डोज लगाया गया
अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – दो दिन पूर्व अमरावती जिले को को-वैक्सीन के 3 हजार तथा कोविशिल्ड के 4 हजार 600 ऐसे कुल 7 हजार 600 कोविड प्रतिबंधात्मक डोज प्राप्त हुए थे. वहीं इससे पहले प्राप्त खेप में से करीब 550 डोज उपलब्ध थे. जिसके जरिये गत रोज अमरावती जिले में 74 सेंटरों पर कुल 8 हजार 42 लाभार्थियों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का टीका लगाया गया और वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो जाने की वजह से शुक्रवार को जिले के सभी टीकाकरण केंद्र पूरी तरह से बंद रहे.
इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के मुताबिक गत रोज अमरावती जिले में 5 हजार 160 लाभार्थियोें को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया. जिनमें 45 से 60 वर्ष आयुवाले 2 हजार 884 तथा 60 वर्ष से अधिक आयुवाले 1 हजार 771 लाभार्थियों का समावेश रहा. इसी तरह 2 हजार 882 लाभार्थियों को प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया. जिनमें 45 से 60 वर्ष आयुवाले 1 हजार 486 तथा 60 वर्ष से अधिक आयुवाले 1 हजार 234 लाभार्थियों का समावेश रहा. वहीं अब शनिवार को कोविशिल्ड वैक्सीन के 1 हजार डोज अमरावती जिले को मिलने की उम्मीद है. साथ ही साथ को-वैक्सीन का स्टॉक मिलने के लिए भी प्रयास किये जा रहे है. ऐसे में अब संभवत: सोमवार से एक बार फिर कोविड टीकाकरण अभियान नियमित रूप से शुरू होगा.