अमरावतीमुख्य समाचार

जिले में वैक्सीन का स्टॉक खत्म, दो दिन बंद रहेगा टीकाकरण

सोमवार तक मिल सकती है वैक्सीन की नई खेप

अमरावती/दि.24 – इस समय अमरावती शहर सहित जिले में किसी भी टीकाकरण केंद्र पर कोविशिल्ड व को-वैक्सीन का एक भी डोज उपलब्ध नहीं है. ऐसे में जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर शनिवार व रविवार को वैक्सीनेशन से संबंधित काम बंद रहेगा. वहीं समूचे संभाग में भी वैक्सीन की किल्लत को लेकर यहीं स्थिति है. ऐसे में शुक्रवार की रात अकोला से स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय के दो वरिष्ठ अधिकारी पुणे के लिए रवाना हुए है, जो आज या कल में सीरम इन्स्ट्टियूट से कोविशिल्ड वैक्सीन की खेप लेकर वापिस रवाना होंगे. उम्मीद जतायी जा रही है कि यह अधिकारी अपने साथ करीब 30 हजार वैक्सीन लेकर आयेंगे. जिसमें से 15 हजार वैक्सीन की खेप अमरावती जिले को दी जायेगी. साथ ही अकोला को 10 हजार व यवतमाल को 5 हजार वैक्सीन उपलब्ध करायी जायेगी.
बता दें कि, अमरावती जिले में प्रशासन द्वारा कुल 150 टीकाकरण केंद्र बनाये गये है. जिसमें से अमरावती मनपा क्षेत्र में 72 टीकाकरण केंद्र शुरू किये गये है. इसमें 14 टीकाकरण केंद्र अमरावती मनपा द्वारा खोले गये है, वहीं जिला स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा कुछ सरकारी टीकाकरण केंद्र खोलने के साथ ही निजी टीकाकरण केंद्रों को मान्यता दी गई है. इन सभी टीकाकरण केंद्रों को जिला शल्य चिकित्सक व जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के जरिये वैक्सीन उपलब्ध करायी जाती है. किंतु इस समय इन दोनोें कार्यालयों के पास कोविशिल्ड व को-वैक्सीन में से किसी भी कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का एक भी डोज उपलब्ध नहीं है. हालांकि विगत मंगलवार को अमरावती जिले को करीब 13 हजार वैक्सीन की खेप उपलब्ध करायी गयी थी. जिसके जरिये बुधवार, गुरूवार व शुक्रवार को लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया. हालांकि गुरूवार की शाम तक ही अधिकांश वैक्सीन प्रयोग में लायी जा चुकी थी और शुक्रवार को आधे से अधिक टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो चुका था. ऐसे में कई टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पडा. साथ ही इस समय चूंकि वैक्सीन का नया स्टॉक उपलब्ध नहीं हो पाया है. ऐसे में शनिवार व रविवार को भी सभी टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे तथा वैक्सीनेशन का काम रूका रहेगा. संभाग के अन्य चारों जिलों में भी इस समय टीकाकरण को लेकर लगभग यहीं स्थिति है. ऐसे में स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय द्वारा अपने दो अधिकारियों को तुरंत ही पुणे की सीरम इन्स्ट्टियूट रवाना किया गया है. साथ ही राज्य के स्वास्थ्य विभाग को संभाग की स्थिति व जरूरत से अवगत कराया गया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि, शनिवार अथवा रविवार को स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय के दोनों अधिकारी अपने साथ 30 हजार वैक्सीन की खेप लेकर अकोला के लिए रवाना होंगे. ऐसे में सोमवार की सुबह तक अमरावती संभाग को वैक्सीन का नया स्टॉक मिलने की उम्मीद है. जिसमें से 15 हजार वैक्सीन अमरावती जिले को दी जायेगी. साथ ही अकोला जिले को 10 हजार व यवतमाल जिले को 5 हजार वैक्सीन की खेप उपलब्ध करायी जायेगी.

Back to top button