वाल्मिकी व सुदर्शन समाज के उत्थान पर हुआ मंथन
पूर्व पार्षद रतन डेंडूले की उपस्थिति में सभा संपन्न
अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – वाल्मिकी समाज व सुदर्शन समाज के उत्थान और विकास के मुख्य प्रवाह में जोडने के लिए पूर्व पार्षद रतन पहलवान डेंडूले की प्रमुख उपस्थिति में मंगलवार की सुबह 11 बजे औरंगाबाद स्थित गुरुनानक मंदिर में सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें समाज से संबंधित विभिन्न मसलों पर चर्चा की गई.
इस सभा में प्रमुखता से सामाजिक एकता व अखंडता, आर्थिक न्याय, समाज में व्याप्त बेरोजगारी, शिक्षा, समाज के हक और अधिकार की नौकरियां आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया. इस सभा में अमरावती व बडनेरा शहर सहित जिले के समाजबंधु और युवा बडी संख्या में उपस्थित थे.
इस सभा का आयोजन लक्ष्मण डेंडूले, प्रभुजी डिके, रामसिंगजी जेधे, संतोषजी चापटे, सरदारसिंग मर्दाने, गोपालसेठ चंडाले, लक्ष्मीकरण कलोसे, अयज डिके, मोहन जाधव, लखन चंडाले, शिवदास डेंडूले, चंदू टांक, दीपक चावरे, संजय चंडाले, गणेश पवार, जगदीश संकेत, विरसिंह अडवाल, मुरली ढेंढवाल, अमर चावरे, विजय गोहर, नरेश सोनवाल, विनोद ढेंढवाल, अरुण ढेंढवाल, कैलास सारवान, सुरेश चोमडे, हरिचंद चावरे, भारत चंडाले, अजय कनोजे, नंदु धवसेल, किशोर पासरे, सुरेश धवसेल, सुधीर पासरे, नरेश धवसेल, संजय पासरे, शंकर धवसेल, देवा समुंद, विनोद पछेल, चंदन पछेल, रामदास इमले, दीपक उसरे, मिथुन उसरे बडनेरा, राजेश उसरे बडनेरा, संतोष उसरे बडनेरा, राधिका राज डेंडूले, पूनम मंगेश डिके, अक्षय कैलाश डिके, उमेश संजय संकत, प्रतिक श्याम संकत, अंकित संतोष काकडे, आशा रवि बोयत, सुनंदा नितीन चावरे, सुरज महेंद्र निंधाने, मयुर विनोद पछेल आदि द्वारा किया गया था.
-
पंजाब के सीएम चन्नी का किया गया अभिनंदन
इस सभा के दौरान वाल्मीकी समाज द्वारा चरणजीतसिंह चन्नी का पंजाब के मुख्यमंत्री बनाये जाने पर अभिनंदन किया गया. साथ ही इस निर्णय हेतु कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी को भी बधाई दी गई. पंजाब के कैबिनेट मंत्री सहित तीन बार विधायक चुने गये चरणजीतसिंह चन्नी के पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर बैठक में उपस्थित समाजबंधुओं द्वारा अपनी खुशी का इजहार किया गया.