महाराष्ट्रमुख्य समाचार

वांद्रे- वर्सोवा सी- लिंक को सावरकर का नाम

मुख्यमंत्री शिंदे का ऐलान

मुंबई/ दि. 29- स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जयंती पर प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वांद्रे-वर्सोवा सी- लिंक को सावरकर का नाम देने की घोषणा की. उसी प्रकार विविध क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करनेवाले को स्वातंत्र्यवीर सावरकर शौर्य पुरस्कार देने का भी ऐलान किया.
उन्होंने बताया कि सरकार ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर गौरव दिवस मनाने का निर्णय किया है. उसके अनुसार राज्य में अनेक कार्यक्रम शुरू है. सावरकर और समुद्र का रिश्ता है. इसलिए वांद्रे- वर्सोवा समुद्र सेतु को स्वातंत्र्यवीर सावरकर का नाम दिया जा रहा है.

Back to top button