वासंती मंगरोले देंगी प्रवीण पोटे को कडी टक्कर
विधान परिषद चुनाव में हो सकती है आघाडी की उम्मीदवार
-
अभी से चुनावी जमीन तैयार करने में जुटी मंगरोले
-
आये दिन विज्ञापनों के जरिये अखबारों की सूर्खियों में दिखाई दे रही
अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – आगामी वर्ष में महानगरपालिका व जिला परिषद सहित जिले की कई नगरपालिकाओं के चुनाव होनेवाले है. जिसमें जनप्रतिनिधियों के चेहरे-मोहरे काफी हद तक बदल जायेंगे. जिसके डेढ वर्ष बाद स्थानीय स्वायत्त निकाय निर्वाचन क्षेत्र की सीट हेतु विधान परिषद का चुनाव होगा. जिसमें लगातार तीसरी बार मौजूदा विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे ही भाजपा की ओर से उम्मीदवार होंगे, यह लगभग तय है. वहीं कांग्रेस की ओर से इस बार पोटे को टक्कर देने हेतु चिखली सर्कल की जिप सदस्या वासंती मंगरोले (राणावत) उम्मीदवार बन सकती है. ऐसे कयास लगाये जा रहे है.
मूलत: पथ्रोट परिसर से वास्ता रखनेवाली वासंती मंगरोले विगत चार वर्षों से चिखली सर्कल का जिला परिषद में प्रतिनिधित्व कर रही है और विगत छह माह से वे अचानक ही मीडिया सहित राजनीतिक क्षेत्र में जबर्दस्त ढंग से सक्रिय हो गयी है. जिसके तहत विगत छह माह से वे पूरे महाराष्ट्र सहित विदर्भ के सभी बडे अखबारों में अलग-अलग मौकों पर फूल पेज के विज्ञापन जारी कर रही है. जिसके तहत जहां विगत दिनों उन्होंने जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में लाखों रूपयों के विज्ञापन प्रकाशित करवाये, वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के अमरावती आगमन के उपलक्ष्य में उन्होंने नागपुर से प्रकाशित होनेवाले सभी अखबारों में फूल पेज के विज्ञापन जारी किये. वहीं गत रोज कांग्रेस जिलाध्यक्ष व जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख के जन्मदिवस पर भी वे विज्ञापनों के जरिये तमाम अखबारों की सूर्खियों में बनी रही.
उल्लेखनीय है कि, जिप सदस्य वासंती मंगरोले एमएलसी का पिछला चुनाव भी लडनेवाली थी, किंतु राजस्थान में घरेलू बिझनेस मसलों को लेकर हुए कुछ कानूनी दांवपेचों की वजह से वासंती मंगरोले उस समय चुनाव नहीं लड पायी थी. किंतु अब वे एक बार फिर उसी उत्साह के साथ विधान परिषद का चुनाव लडने की तैयारियां कर रही है. इसी के तहत विगत दिनों उन्होंने कई पत्रकारों को चिखलदरा बुलाकर उनके खाने-पीने का इंतजाम कराया. साथ ही पत्रकारों को सम्मानित भी किया.
-
मेलघाट क्षेत्र पर विशेष ध्यान
ज्ञात रहे कि, जिस पथ्रोट क्षेत्र से वासंती मंगरोले वास्ता रखती है, उससे चिखलदरा, धारणी व अचलपुर तहसीलों के 14 जिला परिषद सर्कल जुडे हुए है. साथ ही साथ वासंती मंगरोले द्वारा इस बार जिला परिषद चुनाव में अपना सर्कल बदलने पर भी विचार किया जा रहा है और वे खुद के लिए मेलघाट विधानसभा क्षेत्र का कोई अन्य सर्कल चुन सकती है. उनके मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल से काफी अच्छे संबंध है और कांग्रेस से भी उनकी अच्छी-खासी नजदिकी है. इसके अलावा इस समय राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार है और जिप सदस्य वासंती मंगरोले (राणावत) आर्थिक तौर पर भी काफी सक्षम है. ऐसे में यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो वे निश्चित तौर पर विधान परिषद चुनाव में महाविकास आघाडी की प्रत्याशी हो सकती है और यदि वे यह चुनाव लडती है, तो मौजूदा विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील के लिए यह चुनाव काफी मुश्किलभरा हो सकता है तथा उन्हें कडी प्रतिस्पर्धा का सामना भी करना पड सकता है.