वीर जवान कैलास दहीकर का पार्थिव परसों पहुंचेगा अमरावती
हिमाचल में कडाके की ठंड व विपरित मौसम के चलते शव लाने में हो रहा विलंब
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – भारतीय सेना में तैनात तथा मूलत: अचलपुर तहसील के पिंपलखुटा गांव निवासी कैलास कालू दहीकर नामक वीर जवान की विगत दिनों कर्तव्य पर तैनात रहने के दौरान एक हादसे में मौत हो गयी थी. किंतु इस समय हिमाचल प्रदेश में कडाके की ठंड पड रही है और मौसम बेहद प्रतिकूल है. जिसकी वजह से वीर जवान के पार्थिव शरीर को अमरावती लाये जाने में कुछ विलंब हो रहा है. इस संदर्भ में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि, संभवत: आगामी सोमवार या मंगलवार तक वीर जवान का शव उनके पैतृक गांव पहुचेगा. जहां पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनके पार्थिव पर अंतिम संस्कार किये जायेंगे.
बता दें कि, 27 वर्षीय कैलास कालू दहीकर भारतीय सेना के बिहार रेजीमेंट की 15 वीं यूनिट में कार्यरत थे और इस समय हिमाचल प्रदेश के कुल्लु-मनाली में भारत-चीन सीमा पर तैनात थे. चूंकि इस समय हिमाचल प्रदेश में कडाके की ठंड पड रही है. अत: उन्होंने बीते बुधवार को रात में सोते समय अपने टेन्ट में ठंड से बचाव करने हेतु केरोसीन पर चलनेवाले हिटर सिगडी जला रखी थी. जिसमें अचानक विस्फोट हुआ और इस आग में बुरी तरह से जल जाने की वजह से कैलास दहीकर की मौत हो गयी. पता चला है कि, आज शनिवार 26 दिसंबर को वीर जवान कैलास दहीकर के शव का पोस्टमार्टम किया गया है. पश्चात उनका पार्थिव सडक मार्ग के जरिये चंदीगड लाया जायेगा. जहां से एअर एम्बुलन्स के जरिये नागपुर पहुंचाया जायेगा और यहां से सेना के वाहन द्वारा उनका पार्थिव अमरावती जिले के अचलपुर तहसील अंतर्गत स्थित उनके पैतृक गांव पिंपलखुटा पहुंचाया जायेगा. जहां पर पुरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. इस समय जिला प्रशासन एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा पिंपलखुटा गांव में तमाम आवश्यक तैयारियां करवायी जा रही है.