सब्जी मंडी कल भी खुली रहेगी
लॉकडाउन के दौरान सब्जी व फलों की होलसेल व थोक बिक्री को अनुमति
अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – शनिवार व रविवार के कडे लॉकडाउन अथवा जनता कर्फ्यू के दौरान एपीएमसी की होलसेल सब्जी व फल मंडी खुली रहेगी अथवा नहीं, इसे लेकर विगत एक-दो दिनों से जबर्दस्त संभ्रम देखा जा रहा था. साथ ही मंडी प्रशासन द्वारा विकेन्ड लॉकडाउन में थोक सब्जी व फल मंडी बंद रखने का आवाहन किया गया था. जिसे पूरी तरह से गलत बताते हुए जिलाधीश शैलेश नवाल ने कहा कि, विकेन्ड लॉकडाउन में भी जीवनावश्यक व अत्यावश्यक वस्तुओें व सेवाओं के लिए छूट दी गई है. ऐसे में शनिवार व रविवार को भी होलसेल व फूटकर सब्जी व फल मंडी अपने निर्धारित समय पर खुली रह सकती है.
बता दें कि, लॉकडाउन को लेकर जारी आदेशों की वजह से उपजे कई तरह के संभ्रम को दूर करने का प्रयास दैनिक अमरावती मंडल द्वारा विगत सोमवार 5 अप्रैल से ही किया जा रहा है तथा गत रोज ही एक खबर प्रकाशित करते हुए शनिवार व रविवार के विकेन्ड लॉकडाउन में क्या-क्या शुरू रहेगा और क्या बंद रहेगा, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई थी. लेकिन इसके बावजूद प्रशासनिक कार्रवाई के चलते कई लोग संभ्रम का शिकार रहे.
जिलाधीश नवाल ने दैनिक अमरावती मंडल के जरिये गत रोज ही यह स्पष्ट कर दिया था कि, सोमवार से शुक्रवार वाले लॉकडाउन की तरह शनिवार व रविवार को विकेन्ड लॉकडाउन में भी किराणा, दूध डेअरी, फल व सब्जी बिक्री केंद्र, मेडिकल स्टोर, बेकरी, पेट्रोल पंप व मिष्ठान्न भंडार अपने तय समय पर खुले रह सकेंगे. इसके अलावा अन्य सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व आस्थापनाओं को बंद रखा जायेगा. साथ ही समूचे जिले में जमावबंदी व संचारबंदी के नियमों का बेहद कडाई के साथ पालन किया जायेगा. ऐसे में अब रविवार की सुबह एपीएमसी की होलसेल सब्जी व फल मंडी शुरू रहेगी.