-
तिवसा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.२६-गणतंत्र दिवस के दिन तिवसा पुलिस ने शहर के शिक्षक कॉलोनी से अवैध रूप से देशी शराब की ढूलाई कर रहे वाहन को पकड़कर युवक को हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार तिवसा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक मारोती सुजुकी वाहन से देशी शराब की तस्करी कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारोती सुजुकी वाहन नंबर एमएच-२९ एन-६१५ को पकडा. इसके बाद वाहन से ११ पेटी देशी शराब जब्त की गई. इनमें से १८० मिली के ८ बॉक्स और ९० मिली के तीन बॉक्स जब्त किए गए. इस कार्रवाई में पुलिस ने देशी शराब की ११ पेटियों और वाहन सहित १ लाख १ हजार ७४० रुपयों का माल जब्त किया. इस कार्रवाई में पुलिस ने प्रदीप धाबाडे को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरि बालाजी एन., पीआई रिता उईके के मार्गदर्शन में तिवसा पुलिस थाने के पीएसआई शैलेश म्हस्के, पुलिस कर्मचारी अरविंद गावंडे, रोहित मिश्रा, रोशन नंदरधने, राजेंद्र चव्हाण, नृसिंह राठोड ने की.