और महंगे होंगे वाहनों के व्हीआयपी नंबर
परिवहन विभाग का दर बढाने का मसौदा निर्णय की प्रतिक्षा में
-
40 से 50 प्रतिशत बढेंगे भाव
अमरावती प्रतिनिधि/दि.29 – वाहन धारकों अगर आपको व्हीआयपी नंबर चाहिए तो तत्काल उसे हासिल करें, क्योंकि व्हीआयपी नंबर लेने में अगर आप देरी करेंगे तो वह आपको काफी महंगा पडेगा क्योंकि परिवहन विभाग ने दर बढाने का मसौदा तैयार किया है और वह अब निर्णय की प्रतिक्षा में है. उसे मंजूरी मिली तो व्हीआयपी नंबर के भाव 40 से 50 प्रतिशत से बढेंगे. इस बात की पुष्टी अमरावती के प्रभारी आरटीओ देशमुख ने दै.अमरावती मंडल के साथ बातचीत में की.
अपना पसंदीदा नंबर हासिल करने के लिए अनेक वाहन धारक लाखों रुपए देते है. कोई वाहन के नंबर में अपनी जन्म तारिख चाहता है, तो कोई विवाह की तारीख, तो कोई ज्योतिष्य, अंकशास्त्र के मार्गदर्शन के अनुसार गाडी का नंबर हासिल करता है. कईबार एक ही नंबर के लिए निलामी पध्दति से बोली लगाई जाती है. वाहन धारकों की इस रुचि को ध्यान में रखकर परिवहन विभाग ने अपना उत्पन्न बढाने के लिए व्हीआयपी नंबर के दर बढाने का निर्णय लिया है. इसका मसौदा तैयार उसपर लोगों की आपत्तियां मांगी जा रही है. उन आपत्तियों पर फिलहाल विचार शुरु हुआ है.
-
व्हीआयपी नंबर के वर्तमान दर
चुनिंदा नंबर फोरव्हीलर टू व्हीलर
0001 3 लाख 50 हजार
009, 0099, 786 1 लाख 50 हजार 20 हजार
112, 222, 333 70 हजार 15 हजार
0002, 0003 50 हजार 10 हजार
101, 202 15 हजार 5 हजार
-
व्हीआयपी नंबर के नये दर
चुनिंदा नंबर फोरव्हीलर टू व्हीलर
0001 5 लाख 1 लाख
009, 0099, 786 2 लाख 50 हजार 50 हजार
112, 222, 333 1 लाख 25 हजार
0002, 0003 70 हजार 15 हजार
101, 202 25 हजार 7 हजार
व्हीआयपी नंबर के नये बढने वाले दरों का चार्ट अमरावती प्रादेशिक परिवहन कार्यालय को भी प्राप्त हुआ है, लेकिन अभी तक उसपर सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं आया है. निर्णय की प्रतीक्षा है.
– देशमुख, प्रभारी प्रादेशिक परिवहन अधिकारी