मुख्य समाचारविदर्भ

गणेश विसर्जन कर लौट रहे वाहन को मारी टक्कर

भीड ने जलाया ट्रक

खामगांव/ दि. 28– सतीफैल क्षेत्र का गणेश मंडल जनुना तालाब पर गणपति विसर्जन कर लौट रहा था. उस वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें 12 लोग जख्मी हो गए. यह घटना जनुना चौराहे पर 27 सितंबर की रात 12 बजे घटी. जिसके बाद संतप्त लोगों ने ट्रक जला डाला. ट्रक का चालक मौके से भाग खडा हुआ. जानकारी के अनुसार ट्रक एमपी 09/ एमएच-6455 ने गणेश मंडल के टैम्पों एमएच/04एफयू- 245 को टक्कर मारी. घटना में गणेश मंडल के कार्यकर्ता घायल हो गए. नकुल जाधव की हालत चिंताजनक होने से अकोला रेफर किया गया है. विनोद ढवले और रिंकू गायकवाड की हालत गंभीर रहने से खामगांव अस्पताल में भर्ती हैं. 9 कार्यकर्ताओं को मरहम पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई. शिवाजी नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

Back to top button