अकोलामुख्य समाचार

गौवंश सहित वाहन जब्त

आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार

  • अकोला एमआईडीसी पुलिस की कार्रवाई

अकोला प्रतिनिधि/दि.२३- बीते कई दिनों से जिले में गौवंश तस्करी (Cattle smuggling) का प्रमाण बढ गया है. जिसपर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधिक्षक कार्यालय क्षेत्र में आने वाले पुलिस थानों की ओर से कार्रवाई करना आरंभ कर दिया गया है. इस तरह की कार्रवाई आज तडके अकोला एमआईडीसी पुलिस ने की. जिसमें पुलिस ने कत्ल के लिए ले जा रहे गौवंश सहित वाहन जब्त किया.
मिली जानकारी के अनुसार अमरावती से अकोला शहर में कत्ल के लिए गौवंश वाहन में ठूसकर ले जाया जाने की गुप्त सूचना एमआईडीसी पुलिस को प्राप्त हुई थी. इसके बाद एमआईडीसी थाने के पुलिस निरीक्षक किशोर वानखडे ने अपने दलबल के साथ एमआईडीसी क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहन नंबर एमएच 30/बीडी-2822 को पकडा. इस समय रात का समय होने से अंधेेरे का लाभ उठाकर आरोपी वाहन छोडकर फरार हो गया. वाहन से कत्ल के लिए ले जा रहे गौवंश को छुडाकर गौरक्षण में भेज दिया है. वहीं फरार आरोपियों को पुलिस ढुंढ रही है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधिक्षक जी.श्रीधर, अपर पुलिस अधिक्षक मोनीका राऊत, एसडीपीओ सचिन कदम के मार्गदर्शन में की जा रही है.

Related Articles

Back to top button