मुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

यवतमाल में धरा गया वाहन चोरों का गिरोह

चोरी के 11 दुपहिया वाहन भी बरामद

यवतमाल/दि.30 – यवतमाल शहर में विगत कुछ दिनों से दुपहिया वाहनों की चोरी बडे पैमाने पर बढ गई है. इसमें से कुछ मामलों की जांच करते हुए अवधुतवाडी पुलिस के पथक ने वाहन चोरी को मुख्य सूत्रधार व उसके सहयोगी को हिरासत में लिया. साथ ही उन दोनों के पास से चोरी से 11 दुपहिया वाहन भी बरामद किए. पकडे गए चोरों के नाम श्रीकृष्ण उर्फ शिर्‍या सोलंकी (25, शिवाजी चौक, कलंब) व सुरेश उर्फ विकास दत्तराव सुरोसे (33, करंजी, यवतमाल) बताए गए है. यह कार्रवाई अवधुतवाडी पुलिस स्टेशन के थानेदार मनोज केदारे के मार्गदर्शन में पेट्रोलिंग पर रहने वाले पुलिस पथक द्बारा की गई. साथ ही संभावना जताई जा रही है कि, इन दोनों वाहन चोरों के जरिए वाहन चोरी के और भी मामले उजागर हो सकते है.

Back to top button