मुख्य समाचार

वाहन चोरों की शहर में दहशत

आज फिर पांच मोटरसाइकिल चुराई

  • बडनेरा, फे्रजरपुरा, गाडगे नगर, राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.५ – कोरोना काल में भी वाहन चोरी की घटनाएं काफी बडे पैमाने में हो रही है. चोरों के इरादें अभी इतने बुलंद हो चुके है कि वे पुलिस का खौफ भी भुल चुके है. आज फिर बडनेरा, फे्रजरपुरा, गाडगे नगर, राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में पांच मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं उजागर हुई है. पुलिस ने सभी के खिलाफ अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की है. हातुर्णा पुनर्वसन निवासी गजानन राऊत ने बडनेरा पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि अपने खेत से मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच २७/एडब्ल्यू ४२४० से घर लौटा. इस दौरान किसी अज्ञात चोर ने उनकी मोटरसाइकिल चुरा ली. इसी तरह फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के भातकुली कार्यालय के वाहन पार्किंग स्थल से आनंद भिमरावजी डहाके नामक व्यक्ति की मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच २७/एस ८१०४ किसी ने चुरा ली. इसी तरह फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के परिहारपुरा परिसर में सुधीर वर्धे नामक व्यक्ति की मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच २७/बीएल ९६५४ किसी ने चुरा ली. उनकी मोटरसाइकिल का पेट्रोल समाप्त होने के कारण उन्होंने अपनी गाडी खडी कर पैदल गए थे. इस दौरान यह घटना घटी. गाडगे नगर पुलिस थाने में राजेश सुने ने दी शिकायत में बताया कि गाडगे नगर के टाक चेम्बर उडानपुल के सामने उन्होंने अपना वाहन क्रमांक एमएच ३७/ एफ ९०७० खडा किया था. जिसे किसी चोर ने चुरा लिया. ऐसे ही राहुल तुलाराम ठाकरे ने राजापेठ पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उनकी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच २७/ए्नयु २८८४ को किसी चोर ने चुरा लिया. इन शिकायतोें के आधार पर अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की गई है.

Back to top button