अमरावतीमुख्य समाचार

बकाया चालान नहीं भरने पर वाहन किए जा रहे जब्त

पूर्व पश्चिम यातायात विभाग ने शुरू किया अभियान

  • रोजाना वसूला जा रहा एक लाख का बकाया

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८ – यूं तो यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर यातायात पुलिस विभाग की ओर से वाहन धारको का चालान काटा जाता है. यातायात पुलिस कर्मी अपनी नियमित कार्रवाई जारी रख रही है. कोरोना काल के दौरान भी नियम तोडनेवालों के चालान काटे गये. लेकिन चालान की रकम नियम तोडनेवाले वाहन धारको से न लेते हुए उनको मोबाइल पर चालान भरने के मैसेज भेज दिए गये. जिसका गलत फायदा नियम तोडनेवाले वाहन धारको ने भी उठाया है. जिसके चलते अब यातायात विभाग ने अनपेड चालान वसूली का अभियान आरंभ किया है. चौक-चौराहों पर नाकाबंदी करते हुए यातायात पुलिस कर्मी प्रत्येक वाहन धारक के ड्रायविंग से जुडे दस्तावेजों के साथ ही अनपेड चालान भी वसूल कर रही है.
यहां बता दे कि अमरावती पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत आनेवाले थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन के दौर में यातायात सहित शासकीय नियमों का पालन नहीं करनेवाले छोटे बडे वाहन धारको के खिलाफ यातायात पुलिस विभाग की ओर से कार्रवाई का अभियान छेडा गया था. लेकिन इस समय अधिकाश वाहन धारको से चालान न भरवाते हुए उनको छोड दिया जा रहा था. इतना ही नही तो कुछ वाहन धारको के पास पैसे नहीं होने पर उनके चालान की एन्ट्री मशीन में पंजीबध्द कर उन्हें भी छोड दिया जा रहा था. लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद जिन-जिन वाहन धारको के अनपेड चालान निकाले गये थे उन वाहन धारको को यातायात पुलिस विभाग की ओर से मोबाइल पर मैसेज भेजकर चालान भरने के बारे में सूचित किया गया. लेकिन पुलिस कर्मियों की दरयादिली का गलत फायदा वाहन धारको ने उठाया है. जिसके चलते अब बीते 26 जनवरी से पूर्व व पश्चिम यातायात विभाग की ओर से पेंडिग चालान वसूलना शुरू किया गया है. शहर के इर्विन व राजापेठ परिसर में बैरिकेटिंग लगाकर प्रत्येक आने जानेवाले वाहनों का नंबर चालान मशीन में दर्ज कर यातायात कर्मी जिन वाहनों पर चालान बकाया है. उनसे चालान वसूल कर रहे है . यहीं नहीं तो वाहन धारको को अनपेडिंग चालान की रकम आनस्पॉट भरवाई जा रही है. चालान भरने में कोताही बरते जाने पर वाहनधारको के वाहन भी जब्त किए जा रहे है. यातायात पुलिस विभाग को इस वसूली अभियान से रोजाना एक लाख रूपये बकाया चालान प्राप्त हो रहे है. यातायात पुलिस कर्मियों की इस कार्रवाई को रोजाना यातायात विभाग के पीआई प्रवीण काले व पीआई बाबाराव अवचार भी विजिट दे रहे है.

Related Articles

Back to top button