अमरावतीमुख्य समाचार

हमलावरों से ३ चाकू समेत वाहन जब्त

 कल फिर होगी आरोपियो की न्यायालय में पेशी

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 3 – बडनेरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक्सप्रेस हाईवे के पास घटित बच्चू वानखडे हत्याकांड में गिरफ्तार पांचों आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन चाकू समेत हिंगणघाट से झायलो कार जब्त की है. गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस हिरासत की अवधि कल शुक्रवार को खत्म होगी. इस कारण पुलिस आरोपियों को कल फिर न्यायालय मे ंपेश कर उनका पीसीआर बढाने की मांग करेगी.
बच्चू वानखडे हत्या मामले में गिरफ्तार रहनेवाले पांचों आरोपियों से पुलिस कडी पूछताछ कर रही है. इस दौरान हमलावरों ने घटना में इस्तेमाल किए चाकू पुलिस ने यवतमाल से बडनेरा मार्ग से जब्त किए. साथ ही हिंगणघाट से झायलो कार भी जब्त की. मृतक बच्चू वानखडे ने कुछ महिने पहले आकाश मोरे को ७० हजार रूपये दिए थे. यह ७० हजार रूपये वापस की मांग बच्चू आकाश मोरे से करता था. लेकिन आकाश के पास पैसे न रहने से बच्चू आकाश को उसकी मालकी का प्लॉट अपने नाम पर कर देने की लगातार धमकी दे रहा था. इससे त्रस्त होकर आकाश ने अन्य चार मित्रों की मदद से ३० मई को भुखंड दिखाने के उद्देश्य से बच्चू को सुपर एक्सप्रेस हाईवे को लगकर रहनेवाले प्लॉट पर ले गया और वहां उसकी हत्या की. ऐसा पुलिस जांच में सामने आया है.

Back to top button