अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुणे में हवा में चलेगी गाड़ियां

चांदनी चौक उड़ान पुल के लोकार्पण में गडकरी की घोषणा

पुणे/दि.12- देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के हस्ते आज यहां चांदनी चौक के नये फ्लायओवर का लोकार्पण किया गया. उपमुख्यमंत्री द्वयश्री देवेंद्र फडणवीस और अजीतदादा पवार, पालकमंत्री चंद्रकांत पाटील और अन्य भाजपा, शिवसेना, राकांपा लीडर्स उपस्थित थे. इस समय गडकरी ने घोषणा कर दी कि पुणे में हवा में गाड़ियां चलाने की योजना वे लाएंगे, साकार करेंगे. जिससे पुणे की ट्राफिक जाम की समस्या दूर हो.
गडकरी ने कहा कि यातायात जाम होने की बड़ी समस्या यहां है. चांदनी चौक के काम में भी बड़ी दिक्कतें आयी थी. यह समस्या दूर करने नई योजना लाएंगे. गडकरी ने स्कायवॉक बस का जिक्र किया. हवा में चलने वाली यह बसेस होगी. जिसमें एक साथ 250 लोग यात्रा कर सकेंगे.
गडकरी ने वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण प्रदूषण की भी बड़ी समस्या होने का जिक्र कर कहा कि पेट्रोल और डीजल को देश से बाहर करना है. इससे 40 प्रतिशत प्रदूषण दूर होगा. गडकरी बोले कि वीआइपी कल्चर नहीं चाहिए. सायरन का कर्कश आवाज भी नहीं चाहिए. रिंग रोड शीघ्र पूरा होगा. मेट्रो का कार्य अंतिम चरण में है.

Related Articles

Back to top button