विहिंप बजरंग दल कर रहा ८ नवंबर तक रक्तदान शिविर का आयोजन
कारसेवकों को अर्पित की गई श्रद्धाजंलि
अमरावती/दि.१ – विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से पूरे देश में श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में हुए कारसेवकों के बलिदान को याद कर उनको श्रद्धाजंलि अपर्ण करने हेतू शहर में दो जगहों पर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वहीं आज से ८ नवंबर तक अमरावती शहर सहित पूरे जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. रविवार को आयोजित किए गए रक्तदान शिविर अवर पर जिला शल्यचिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम, बजरंग दल विभाग संयोजक संतोष गहरवार, बंटी पारवाणी, दिनेश सिंग, डॉ. अविनाश काले, कैलाश सैनी, अजय जगताप, चेतन वाटनकर, उमेश मोवले, शशांक देशपांडे, सुधीर बोपुलवार, शरद अग्रवाल मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से की गई. कार्यक्रम के प्रास्ताविक में जिला मंत्री बंटी पारवानी ने कार्यक्रम के नियोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
रक्तदान शिविर में १०२ रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. कार्यक्रम में अन्ना ढोके, पराग छांगाणी, अंकुश उमक, विवेक धर्माले, शरद मातके, ऋषिकेश ठाकरे, कैलाश परदेशी, यशपाल सलुजा, सुमीत साहू, अक्षय निनावे, अनिल शर्मा, त्रिदेव डेंडवाल, सूरज प्रधान, चंदन गायकवाड, सूरज कोठार, गोपाल गायकवाड, राजू सुतवणे, उमेश बचले, प्रसाद वानखडे, श्यामल तायडे मौजूद थे. कमल प्लाजा में आयोजित रक्तदान शिविर में जिला सामान्य अस्पताल के ब्लड बैंक के डॉ. आशीष वाघमारे, संगीता गायधने, प्रफुल्ल गवई, संदीप पाटिल, नितीन बोरकर, प्रवीण कलसकर व स्व. हरीभाऊ कलोती स्मारक बुधवार में आयोजित रक्तदान शिविर में बालाजी ब्लड बैंक के मनीष धारा, संजय विघे, अजय रामटेके ने रक्त संकलन का कार्य किया.